संचारी रोगों के प्रति सावधानी बरतने की जरूरतः सीएमओ
1 min read

संचारी रोगों के प्रति सावधानी बरतने की जरूरतः सीएमओ

ललितपुर। मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा० इम्तियाज अहमद ने अवगत कराया है कि शासन द्वारा बताये गये उपायो को अपनाकर संक्रामक रोगों की चपेट मे आने से बचा जा सकता है विषेशकर अपने घर के अन्दर एवं बाहर साफ-सफाई रखे और खाने से पहले तथा षौच के बाद साबुन से हाथ जरूर धोयें। सीएमओ ने बताया कि सभी विभागो को संचारी रोग नियंत्रण अभियान एवं दस्तक अभियान हेतु लक्ष्य दिया गया है जिसे समयबद्व एवं गुणवत्तापूर्ण तरीको से पूर्ण करना है। डिस्ट्रिक पब्लिक हैल्थ स्पेषलिस्ट डॉ० सौरभ सक्सेना ने बताया कि वेक्टर जनित रोगों, संचारी रोगों तथा दिमागी बुखार पर प्रभावी नियंत्रण तथा इनका त्वरित एवं सही उपचार सरकार की सर्वोच्च प्राथमिकताओं में से है, विगत वर्शो की भांति इस वर्श भी संचारी रोग की रोकथाम हेतु प्रभावी उपाय अपनाते हुये व्यापक अभियान सम्पादित किये जा रहे है। जिला मलेरिया अधिकारी, श्री मुकेष जौहरी ने बताया कि संचारी रोग नियंत्रण अभियान 03 अक्टूबर से 31 अक्टूबर तथा दस्तक अभियान 16 अक्टूबर 31 अक्टूबर तक चलेगा। इस दौरान आशा कार्यकर्ता घर-घर पहुंचेगी और उनके द्वारा बुखार के मरीज, खांसी जुकाम के मरीज, टीबी, कुश्ठ से ग्रसित रोगी, कुपोशित बच्चे एवं मच्छरों के लार्वा पाये जाने वाले घरों की सूची तैयार की जायेगी, साथ ही संचारी रोगों से बचाव व रोकथाम के बारे में जानकारी भी दी जाएगी। इस तरह लोंगो मं संचारी रोगां के प्रति जागरूकता आएगी। उन्होने विभिन्न विभागों के अधिकारियों, कर्मचारियों से बेहतर समन्वय स्थापित करते हुये अभियान को सफल बनाने की अपील की।

यह उपाय करें……..

डिस्ट्रिक पब्लिक हैल्थ स्पेषलिस्ट डॉ0 सौरभ सक्सेना ने बताया कि
बुखार होने पर तत्काल नजदीकी स्वास्थ्य केन्द्र पर जायें। बुखार आने पर सिर, हाथ-पैर पर पानी की पट्टी रखें। बुखार के समय पानी एवं अन्य तरल पदार्थो जैसे नारियल पानी, षिकन्जी, ताजे फलों का रस आदि का अधिक सेवन करें। हल्के सूती वस्त्र पहनें। बिना चिकित्सक की सलाह के अनावष्यक औशधियों का सेवन न करें। नीम, हकीम के चक्कर में कतई न पड़े और उपचार प्रषिक्षित चिकित्सक से ही लें।

One thought on “संचारी रोगों के प्रति सावधानी बरतने की जरूरतः सीएमओ

  1. Wow, incredible weblog format! How long have you ever been running a blog for?
    you make running a blog look easy. The entire look of your website
    is excellent, let alone the content! You can see similar here
    sklep internetowy

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *