चोरी की तीन बाइक और मोबाइल के साथ तीन शातिर बाइक चोर गिरफ्तार
1 min read

चोरी की तीन बाइक और मोबाइल के साथ तीन शातिर बाइक चोर गिरफ्तार

ललितपुर। जनपद में पिछली कई महीनो से लगातार दोपहिया वाहनों की चोरी की घटना को अंजाम दिया जा रहा है शातिर बाइक चोर शातिराना अंदाज में सार्वजनिक स्थान पर खड़ी हुई बाइकों को चोरी कर लेकर रफूचक्कर हो जाते थे और किसी को कानों कान भनक तक नहीं होती थी। हालांकि पुलिस की मुस्तैद कार्यवाही में तीन शातिर बाइक चोरों को गिरफ्तार किया गया । इसके साथ ही चोरों के कब्जे से चोरी की तीन बाईके और एक चोरी का मोबाइल भी बरामद किया गया।
मिली जानकारी के अनुसार पुलिस अधीक्षक मोहम्मद मुस्ताक के दिशा निर्देशन एवं अपर पुलिस अधीक्षक अनिल कुमार तथा क्षेत्राधिकारी अवध नारायण राय के पर्यबेक्षण में अपराध और अपराधियों के खिलाफ लगातार पुलिस का चेकिंग और गस्त अभियान चलाया जा रहा है। इसी अभियान के दौरान सदर कोतवाली पुलिस ने मुखबिर की सूचना के आधार पर शहर के सुनसान इलाके कैलागुआं चौराहे के पास बड़ी नहर से तीन शातिर बाइक चोरों को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है। इन बाइक चोरों के कब्जे से चोरी की तीन बाइकों को भी बरामद किया गया । इसके साथ ही चोरी का एक मोबाइल भी बरामद किया गया । पूछताछ के दौरान बाइक चोरों ने अपना नाम 25 वर्ष यह गोलू उर्फ संजय यादव पुत्र कल्यान यादव निवासी विदुआ कॉलोनी तालाबपुरा, 23 वर्षीय मोहम्मद इरफान पुत्र मोहम्मद शमीम निवासी मोहल्ला गोविंद नगर एवं 26 वर्षीय अप्पू राजा और सृजन पुत्र शैलेंद्र सिंह निवासी बानपुर बताया। बताया गया है कि संजय यादव इस गैंग का लीडर है और अपनी निजी स्वार्थ के लिए चोरी की घटनाओं को अंजाम देता था । शातिर अभियुक्तों के खिलाफ सदर कोतवाली के साथ सातः अन्य थानों में कई संगीन आपराधिक मामले पंजीकृत हैं। शातिर अभियुक्तों को गिरफ्तार करने में मसौरा प्रभारी चौकी इंचार्ज अनुज कुमार के साथ उप निरीक्षक नूर मोहम्मद , हेड कांस्टेबल राशिद खान कांस्टेबल शरद कुमार अंकित तिवारी चंद्रभूषण नायक शामिल रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *