मुस्करा हमीरपुर
कस्बा थाना में आज प्रभारी निरीक्षक ब्रजमोहन ने शांति समिति की बैठक बुलाई। जिसमें कस्बा सहित क्षेत्र सभी प्रधानो एवं दोनों समुदायों के संभ्रांत लोगों ने भाग लिया। बैठक में आने वाले त्योहार चेहल्लुम और कृष्ण जन्माष्टमी को लेकर चर्चा हुई। जन्माष्टमी महोत्सव मे झांकियां को लेकर विशेष रूप से चर्चा हुई, ताकि रात्रि में झांकी दर्शन के लिए आने जाने वाले श्रद्धालुओं को किसी भी प्रकार की कोई असुविधा न हो। साथ ही चेहल्लुम पर कस्बा सदर सिद्दीक अहमद ने त्योहार से जुड़े सभी पहलुओं से अवगत कराया और बताया कि त्योहार बड़े ही शांतिपूर्ण ढंग से मनाया जाता है। वही प्रभारी निरीक्षक ने कस्बा क्षेत्र के सभी ग्राम प्रधानों से दोनों त्योहारों को लेकर प्रत्येक बिंदुओं पर चर्चा की। और सभी से शांतिपूर्ण ढंग से त्योहार मनाने की अपील की। इस मौके पर कस्बा प्रधान महेंद्र प्रताप सिंह अहिरवार, बिंहुंनी प्रधान पप्पू राजपूत, मंसगांव प्रधान कमलेश कुशवाहा, ऐंझी प्रधान राघवेंद्र गुरुदेव, भाजपा मंडल अध्यक्ष प्रमोद अग्रवाल, व्यापार मंडल अध्यक्ष शैलेंद्र अग्रवाल, मंजय गुरुदेव, अभिषेक लक्षाकार, सैंडी द्विवेदी, पूर्व प्रधान हरस्वरूप व्यास सहित दर्जनों को उपस्थित रहे।
थाना परिसर में आगामी त्योहारों को लेकर शांति समिति की बैठक संपन्न हुई।
