राठ की दुर्दशा अपना कर रही बयान परेशान निवासियों ने लगाया जाम
विनय नगायच उप्र एवं मप्र हैड
राठ/हमीरपुर- अगर हम बात करें तो हमीरपुर जिले के राठ विधानसभा की जहाँ भारतीय जनता पार्टी से विधायक व सांसद और नगर पंचायत अध्यक्ष सभी की सत्ता को कई वर्ष बीत गए और बात करे तो राठ विधायक की जिन्हें पिछली पंचवर्षीय योजना पूर्ण करने के बाद दूसरी पंचवर्षीय में 2 साल बीतने के बाद भी राठ मैं विकास की दुर्दशा अपना बयान कर रही है तो वही राठ कस्बे में आपको जगह जगह राठ का विकास देख कर समझ जयेगा की सड़क और कीचड़ से परेशान राठ कस्बा लगातार अपनी दुर्दशा पर आंसू बहा रहा है लेकिन राठ कस्बे के नेताओं को कुछ नजर नही आ रहा और न ही जनता का दुख दिखाई दे रहा है और नेता अपनी राजनीति सेकने में लगे है समस्यों से परेशान निवासियों ने घर के बाहर कच्ची सड़क होने के कारण नालियों का पानी आ जाने से कीचड़ होने से परेशान निवासियों ने राठ पनवारी मार्ग पर जाम लगा दिया तो वही नगर पालिका के अधिकारी व पुलिस प्रशासन ने मौके पर पहुंचकर निवासियों को समझा बूझकर जाम खुलवाया|