रिपोर्ट-शौकीन खान/कौशल किशोर गुरसरांय
गुरसरांय(झांसी)।गांव से गुरसरांय बाजार खाद डीजल लेने आये किसान को टप्पेबाजों ने बड़े ही नाटकीय ढंग से लूटने का मामला प्रकाश में आया है प्राप्त विवरण के मुताबिक गरौठा तहसील के ग्राम अहरौरा थाना एरच निवासी महेश कुमार पुत्र श्यामसुंदर ने थाना गुरसरांय में 4 सितंबर सोमवार को प्रार्थना पत्र देकर बताया कि आज दिन के 2:00 बजे लगभग मोदी चौराहे पर स्थित पेट्रोल पंप के पास ट्रैक्टर पर खाद लेकर आया उसी समय अज्ञात दो लड़के पल्सर मोटरसाइकिल से आये और कहने लगे आपके चाचा बुला रहे हैं और प्रार्थी को मोटरसाइकिल पर बैठा कर ले गए उन्होंने प्रार्थी की जेब से पच्चीस हजार रुपये जेब काटकर उड़ा दिये प्रार्थी को चौरसिया मेडिकल पर छोड़कर भाग गए पीड़ित महेश कुमार ने थाना गुरसरांय में प्रार्थना पत्र देकर कार्यवाही की मांग की है। बताया जा रहा है कि बदमाशों की फोटो पास में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है लेकिन समाचार लिखे जाने समय तक उक्त संबंध में मुकदमा दर्ज न होने से तरह-तरह की चर्चाएं हो रही हैं।