गुटखा खाने एवं धूम्रपान करने पर 23 लोगों पर लगा जुर्माना
1 min read

गुटखा खाने एवं धूम्रपान करने पर 23 लोगों पर लगा जुर्माना

रिपोर्ट-अमित संज्ञा ब्यूरो चीफ ललितपुर

ललितपुर। जिलाधिकारी आलोक सिंह के निर्देश पर तंबाकू नियंत्रण कार्यक्रम के नोडल अधिकारी के निर्देशन में जनपद सलाहकार ने  विभागीय कर्मियों के साथ विभिन्न सरकारी कार्यालयों का निरीक्षण किया। इस दौरान  तंबाकू /गुटखा खाने एवम धूम्रपान करने 23 लोगों के जुर्माना किए गए।
मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ० इम्तियाज अहमद ने बताया कि भारत में कैंसर से मरने वाले रोगियों में तम्बाकू का प्रयोग सबसे बड़ा कारण माना गया है। लगभग 95 प्रतिशत मुँह के कैंसर तम्बाकू सेवन करने वाले व्यक्तियों में होते हैं। प्रतिदिन 2,200 से अधिक भारतीय तम्बाकू सेवन के कारण मरते हैं।
नोडल अधिकारी डॉ अवधेश यादव ने बताया कि विश्व में लगभग 60 लाख लोग हर साल तम्बाकू के सेवन से अपनी जान गवाते हैं। यही नहीं,हर 65 सेकेण्ड में एक धूम्रपान करने वाले व्यक्ति की मौत होती है। लगभग हर साल 9 लाख भारतीय तम्बाकू सेवन से मरते हैं जो कि क्षय रोग,एड्स और मलेरिया से होने वाली मौतों से अधिक है।
तंबाकू नियंत्रण कार्यक्रम के जनपद सलाकार डॉ० रूद्रप्रताप सिंह बुन्देला ने बताया कि तंबाकू नियंत्रण अधिनियम 2003 की  धारा-4 के अन्तर्गत सार्वजनिक स्थान (जैसे सभागार, अस्पताल, भवन, रेल्वे स्टेशन, प्रतीक्षालय, मनोरजन केन्द्र रेस्टोरेन्ट, शासकीय कार्यालयों, न्यायालय परिसर, शिक्षण संस्थानों, पुस्तकालय, लोक परिवहन) एवं अन्य कार्यस्थलों में धूम्रपान करना अपराध है। धारा-5 के अन्तर्गत तम्बाकू उत्पादकों के प्रत्यक्ष व अप्रत्यक्ष विज्ञापन पर पूर्ण प्रतिबन्ध है। धारा-6 (अ) के अन्तर्गत 18 वर्ष से कम आयु के अवयस्क व्यक्ति द्वारा तम्बाकू बेचना प्रतिबंधित है। इसी तरह धारा-6 (ब) के अन्तर्गत शैक्षणिक संस्थाओं के 100 गज तक की परिधि में तम्बाकू बेचना प्रतिबंधित है। धारा-7 के अन्तर्गत तम्बाकू उत्पादों पर चित्रमय स्वास्थ्य चेतावनी प्रदर्शित होनी चाहिये। धारा-21 व 24 के अन्तर्गत धारा 4, 6 का उल्लघंन करने पर 200 रू० तक जुर्माना हो सकता है। इससे पहले तंबाकू नियंत्रण कार्यक्रम के जनपद सलाहकार डॉ रुद्र प्रताप सिंह बुंदेला ने विभागीय कर्मियों के साथ सीएमओ कार्यालय जिला अस्पताल सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र तालबेहट में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र जखौरा का भ्रमण किया भ्रमण के दौरान 23 लोगों के चालान किए गए।उनके साथ साइकोलाजिस्ट / परामर्शदाता मंजूलता यादव, सामाजिक कार्यकर्ता संजय त्रिपाठी शामिल रहे।

चलाई जा रही विभिन्न गतिविधियां
जनपद सलाहकार ने बताया कि जिलाधिकारी एवं सीएमओ के निर्देश पर तंबाकू और धूम्रपान के प्रति लोगों को जागरूक करने के लिए विभिन्न गतिविधियां आयोजित की जा रही है जिसमें जन जागरूकता कार्यक्रम, सामूहिक केंद्र वार्ता, विद्यालय कार्यक्रम, यूथ कैंपेन आदि शामिल है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *