पत्रकारों के हमलावरों के विरुद्ध नहीं हुई कार्यवाही तो पत्रकार लामवंद होकर लड़ेंगे धार-पार की लड़ाई
1 min read

पत्रकारों के हमलावरों के विरुद्ध नहीं हुई कार्यवाही तो पत्रकार लामवंद होकर लड़ेंगे धार-पार की लड़ाई

रिपोर्ट-शौकीन खान/कौशल किशोर गुरसरांय

गुरसरांय(झांसी)। खिलारा के वरिष्ठ पत्रकार सुरेन्द्र कुमार द्विवेदी के ऊपर हुए जानलेवा हमले को लेकर ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन के सरक्षक कुंवर रामकुमार सिंह की अध्यक्षता में हुई बैठक में पुलिस प्रशासन द्वारा अभी तक कार्यवाही न करने पर झांसी जिले के ग्रामीण पत्रकारों में इस घटना से आक्रोश बढ़ गया है और गुरसरांय में हुई पत्रकारों की बैठक में जिला प्रशासन और उत्तर प्रदेश शासन से इस गंभीर घटना को देखते हुए स्वस्थ्य लोकतंत्र के चौथे स्तम्भ के विरुद्ध हमलावरों के विरुद्ध समय गवाएं कार्यवाही करने की पहल की है पत्रकारों की बैठक में अखिलेश तिवारी, फूल सिंह परिहार,अशोक सेन,कौशल किशोर,हरिशचंद्र नायक, आयुष त्रिपाठी,सुनील जैन डीकु,शौकीन खान,संदीप श्रीवास्तव,वेद द्विवेदी,आशुतोष गोस्वामी,सोम मिश्रा,बलराम पटेल,सार्थक नायक वही राष्ट्रवादी हिंदू महासभा के जिला अध्यक्ष धर्मेंद्र सोनी बल्ले नगर उपाध्यक्ष राजीव सोनी वही ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन की एक बैठक जिला अध्यक्ष अभिनंदन जैन के झांसी निवास पर संपन्न हुई जिसमें वरिष्ठ पत्रकार सुरेंद्र कुमार द्विवेदी खिलारा के ऊपर हुए प्राणघातक हमले की निंदा की गई बैठक की अध्यक्षता ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन के मंडल अध्यक्ष डॉक्टर बी बी गौर ने की बैठक में यह निर्णय लिया गया वरिष्ठ पत्रकार सुरेंद्र कुमार द्विवेदी खिलारा के ऊपर हुए प्राणघातक हमला करने वालों के खिलाफ कठोर कार्रवाई की मांग की गई व उनकी गिरफ्तारी की मांग की गई अगर उनकी गिरफ्तारी नहीं हुई तो एक ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन का प्रतिनिधिमंडल जिलाध्यक्ष अभिनंदन जैन के नेतृत्व में जिले के एसएसपी से मुलाकात कर दोषियों को गिरफ्तारी की मांग करेंगे इसके बाद भी अगर कोई कार्रवाई नहीं हुई तो आंदोलन के लिए बाध्य होंगे इस मौके पर अभिनंदन जैन जिलाध्यक्ष राकेश कुमार सेन जिला महासचिव प्रतीक सैमसंन जिला अध्यक्ष प्रतिनिधि प्रदीप वर्मा महानगर अध्यक्ष बृजेश परिहार मनीराम वर्मा राजेश्वरी रचना,अंजना यादव,नेहा सिंह,सबा खान,सोनू शिवहरे, नईम खान ओम प्रकाश परिहार इसरार खान अंसार खान लोकेश मिश्रा सोनू साहू,मुस्ताक अली,आरके सेन,राजकुमार शर्मा,अमित साहू,जाहिद मंसूरी,राशिद पठान,अमित वर्मा,अंसार हुसैन,शोएब मकरानी,लोकेश मिश्रा,सबा खान,कविता शर्मा अमित श्रीवास्तव,मुकेश तिवारी,सहित पत्रकार साथी उपस्थित रहे।

One thought on “पत्रकारों के हमलावरों के विरुद्ध नहीं हुई कार्यवाही तो पत्रकार लामवंद होकर लड़ेंगे धार-पार की लड़ाई

  1. These are fatty deposits under the skin surface commonly found in patients with genetic disorders such as familial hypercholesterolemia how to get cytotec online com 20 20Testimoni 20Viagra 20100mg testimoni viagra 100mg Гў You come in here as a new guy, you want to just make the plays, do your job, not make too many waves and get yourself comfortable, Гў Lillibridge said

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *