उरई/जालौन। विगत लगभग 15 दिन पहले बोहदपुरा स्थित भारत गैस गोदाम के अंदर फांसी लगाकर आत्महत्या करने वाले कर्मी के पास से मिले सुसाइड नोट के आधार पर मृतक की पत्नी ने भारत गैस ऐजेंसी के मालिक सहित दो लोगों के खिलाफ कोतवाली में मुकदमा दर्ज करवाया था मगर अभी तक आरोपियों की गिरफ्तारी ना होने के मामले को लेकर बुंदेलखंड कुर्मी कल्याण समिति के जिलाध्यक्ष शिवराम निरंजन के नेतृत्व में सोमवार को कुर्मी समाज के सैकड़ों लोगों ने मृतक की पत्नी और बच्चों के साथ कलेक्ट्रेट एवं एसपी कार्यालय पहुंच कर जिलाधिकारी और एसपी को ज्ञापन भेंटकर आरोपियों की गिरफ्तार किये जाने की मांग उठाई है। बुंदेलखंड कुर्मी कल्याण समिति के जिलाध्यक्ष शिवराम निरंजन ने बताया कि बुद्धसिंह पुत्र स्व. अशरफी निवासी ग्राम संधी थाना आटा जो कि भारत गैस ऐजेंसी में काम करता था जिसने विगत 15 दिन पूर्व जालौन रोड़ बोहदपुरा स्थित भारत गैस गोदाम के अंदर फांसी लगाकर कर आत्महत्या कर ली थी, जिसके पास से पुलिस ने सोसाइड बरामद किया गया। जिसमें उसने दिलीप तिवारी एवं मालिक सुदामा दीक्षित पूर्व ब्लाक प्रमुख पर आत्महत्या के लिए प्रेरित करने का आरोप लगाया है।उसी के आधार पर मृतक की पत्नी ने दो लोगों के खिलाफ कोतवाली उरई में मुकदमा दर्ज करवाया था।मगर आज तक नामजद आरोपियों की गिरफ्तारी नहीं की गयी है।कुर्मी समाज के लोगों ने ज्ञापन के माध्यम से डीएम व एसपी से आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग उठाई है जिससे मृतक की पीड़ित पत्नी और बच्चों को न्याय मिल सके। इस दौरान राघवेंद्र निरंजन, शिवराम निरंजन, महेंद्र भाटिया,सुशील निरंजन इमिलिया, रामशरण, जितेन्द्र निरंजन, डॉ वीरेंद्र निरंजन, रामशंकर छानी, प्रदीप निरंजन, विटोली निरंजन, ऊषा निरंजन, वीरा देवी, मानवेन्द्र निरंजन, आलोक निरंजन, प्रवेश निरंजन,रामकांत, महेंद्र पटेल,मंगल सिंह पटेल, राकेश निरंजन इत्यादि लोग मौजूद रहे।
गिरफ्तारी न होने पर डीएम-एसपी से मिले कुर्मी समाज के लोग सौपा ज्ञापन
