पिछले 5 वर्षों का रिकॉर्ड तोड़ बेत्रवन्ती गंगा तट एरच से कावड़ यात्रा ने भीमाशंकर गुरसरांय में चड़ाया जल
1 min read

पिछले 5 वर्षों का रिकॉर्ड तोड़ बेत्रवन्ती गंगा तट एरच से कावड़ यात्रा ने भीमाशंकर गुरसरांय में चड़ाया जल

 

 

गुरसरांय (झांसी)। एरच बेत्रन्ती गंगा तट से गुरसरांय मां श्री कामाख्या देवी आश्रम सिद्ध बाबा सड़क से गुरसरांय के ऐतिहासिक भीमाशंकर महादेव कल्याण बाल विद्या मंदिर तक 21 किलोमीटर से अधिक भोले की फौज जल लिए कावड़ यात्रा का विशाल भक्तों का जनसैलाब कड़ाके की धूप में बिना जूता चप्पल पहने बच्चे,जवान और बुजुर्ग तक सिर्फ और सिर्फ भोले शंकर की लगन हर हर महादेव की जयकारा लगाते हुए श्रद्धालुओं को ना पैर में कंकड़ चुभने का कष्ट ना गर्मी का एहसास भोले शंकर की भक्ति इन्हें अद्भुत शक्ति प्रदान कर रही थी एरच से गुरसरांय तक कावड़ियों के स्वागत में जगह जगह कई दर्जनों स्थान पर श्रद्धालुओं ने कहीं शीतल शरबत कहीं फल आदि आदि के भव्य पंडाल लगाए हुए थे और कावड़ यात्रा की संख्या का आकना नामुमकिन था कह सकते हैं कावड़ियों की वर्ष 2023,31 जुलाई सोमवार के दिन की यह कावड़िया यात्रा पिछले 5 सालों का भी रिकॉर्ड तोड़ते हुए देखी गई कामाख्या मंदिर गुरसरांय एरच रोड पर देश के चोटी के संत और राम जन्म भूमि अयोध्या ट्रस्ट के अध्यक्ष महंत श्री नृत्य गोपाल दास जी महाराज के दूत के रूप में संत पागल बाबा महाराज कावड़ यात्रा में निकली भोले की फौज के साथ मौज लेते नजर आए और कामाख्या मंदिर पर कावड़ यात्रियों को जलपान कराया गया इस दौरान जिला पंचायत सदस्य कुंवर शत्रुघन सिंह परिहार,अवधेश प्रताप सिंह परिहार फौजी,प्रसिद्ध नारायण सिंह यादव,कन्हैयालाल चौरसिया,सुरेश कुमार पटेल,हरेंद्र सिंह,जीतू यादव,टिंकू अग्रवाल, अब्बू अस्ता,बलराम पांचाल, अखिलेश पटेल,महेंद्र सिंह, राकेश साहू सहित कामाख्या मंदिर पर चल रही रामायण मैं शामिल हजारों की भीड़ ने संत पागल दास जी महाराज का आशीर्वाद लेकर उनकी अगुवाई में कावड़ियों का भव्यता से स्वागत किया।वही सुरेंद्र व्यास के नेतृत्व में हजारो कावड़ ने जलाभिषेक किया प्रशासन पूरी तरह से मुस्तैद रहा एरच से जल लेकर आ रहे कावड़ यात्रियों का जगह-जगह भव्य स्वागत किया गया इसके बाद सभी ने भीमाशंकर मंदिर में जलाभिषेक किया।इस दौरान पागल बाबा महाराज,नितुल व्यास, पूर्व चेयरमैन देवेश पालीवाल, सतीश चौरसिया,गरौठा चेयरमैन अरुण मिश्रा,शत्रुघ्न सिंह परिहार,राजा जी चौहान, सुनील तिवारी आशुतोष गोस्वामी, डीकु जैन,बसंत मोदी,अवधेश सिंह फौजी, प्रसिद्ध नारायण यादव, कुन्जी अड़जरिया, सूरज माते रविंद्र स्वामी,राजेंद्र पालीवाल, शिशुपाल सिंह दादा,सुशील स्वामी,प्रमोद स्वामी,सोनू पटसरिया, राकेश पटेल,राजेंद्र घोष, देवेंद्र घोष, सत्येंद्र त्रिपाठी, अतुल व्यास,राम जी व्यास,रिशु कोठारी,अभिलाष सिंह,रामपाल, नीलू अग्रवाल,अब्बू अग्रवाल, संतोष अग्रवाल,पप्पू सोनी, कुलदीप,जयवर्धन मौर्य,छोटू महाराज,मिथिलेश,कोमल सिंह, सनी सोनी,राहुल सिंह, दीपेंद्र सिंह परिहार,ऋषि सोनी,अमित राठौर, लोचन सिंह परिहार,अजय सोनी, प्रदीप पांचाल,नृपेंद्र सिंह, आशुतोष नायक, मुकेश सोनी, रामकिशन पाल,राजेंद्र पाठक, हरप्रसाद परिहार, इलाई भगत जी,धर्मेंद्र अग्रवाल,आनंद श्रीवास्तव आदि लोग उपस्थित रहे।

 

 

बम बम भोले भक्त और संत मस्ती में डोले

 

विशाल कावड़ यात्रा के बीच जहां भक्त लोग भजनों के साथ मस्ती में नाचते थिरकते नजर आए वही अकस्मात ईश्वरीय संयोग से प्रमुख संत पागल दास जी महाराज ने कावड़ यात्रियों और मौजूद कई हजारों श्रद्धालुओं का जनसैलाब को आशीर्वाद वचन देते हुए भोले शंकर की मौज में नाचते मस्ती छानते नजर आए नजारा पूरे का पूरा धर्ममय लग रहा था आज साक्षात भोले शंकर का आशीर्वाद श्रद्धालुओं के ऊपर सवार था सब के सब श्रद्धालु से लेकर संत और अधिकारियों से लेकर नेता आम और खास यहां अलग किसी की पहचान नहीं थी पहचान थी तो मात्र भोले शंकर की भक्ति में डूबे कावड़ श्रद्धालुओं की।

One thought on “पिछले 5 वर्षों का रिकॉर्ड तोड़ बेत्रवन्ती गंगा तट एरच से कावड़ यात्रा ने भीमाशंकर गुरसरांय में चड़ाया जल

  1. Wow, fantastic weblog format! How lengthy have you ever been running a blog for?
    you make blogging glance easy. The entire glance of your site is magnificent, let alone the content material!

    You can see similar here ecommerce

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *