1 min read
महोबा पुलिस द्वारा माल निस्तारण की हुई कार्यवाही
महोबा । पुलिस अधीक्षक महोबा के निर्देशन में व अपर पुलिस अधीक्षक के पर्यवेक्षण में माननीय न्यायालय मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट महोबा के आदेश के अनुपालन में गठित कमेटी मे नामित क्षेत्राधिकारी नगर रामप्रवेश राय जनपद महोबा तथा अभियोजन अधिकारी विजय कुमार जनपद महोबा तथा आबकारी निरीक्षक कनीज फातिमा क्षेत्र प्रथम महोबा तथा प्रभारी निरीक्षक बीरेन्द्र प्रताप सिंह थाना कबरई जनपद महोबा की उपस्थिति में माननीय न्यायालय के आदेश के क्रम मे 57 मुकदमो से सम्बन्धित 57 आबकारी से सम्बन्धित मालो का नियमानुसार विनष्टीकरण कराकर निस्तारण किया गया ।