कांग्रेस नेता राजकुमार शर्मा ने कराया कार्यकर्त्ताओ का परिचय ,राष्ट्रीय सचिव को क्षेत्र की समस्याओ से कराया अवगत
रिपोर्ट-शरद अग्रवाल ब्यूरो चीफ छतरपुर
छतरपुर /बिजावर /आज बिजावर विधान सभा क्षेत्र अंतर्गत बिजावर के जानकी निवास मंदिर प्रांगण मे कांग्रेस कार्यकर्त्ताओ की बैठक को संबोधित करने पहुचे अखिल भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस पार्टी के राष्ट्रीय सचिव एवं मध्य प्रदेश के सह प्रभारी सी.पी. मित्तल का कांग्रेस पार्टी के बिजावर ब्लॉक अध्यक्ष वरुण पटना, राजकुमार शर्मा एवं क्षेत्र के कार्यकर्ताओं ने फूल माला पहनाकर एवं गुलदस्ता भेट कर गर्मजोशी से प्रदेश प्रभारी का स्वागत किया कार्यक्रम की शुरुआत मां सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्वलन कर की गई
बैठक के दौरान सीपी मित्तल ने कहा कांग्रेस कार्यकर्त्ताओ को संबोधित करते हुए कहा कि अपने अपने वूथ पर मजबूती से कार्यकर्ता कार्य करें एवं वोटर लिस्ट मे सभी मतदाताओं के नाम जुड़े हो और किसी तरह की गडबडी ना हो इसके लिए सतत निगरानी पर जोर दिया और कहा कि गांव-गांव ने कांग्रेस की योजनाओ को जनता तक पहुँचाये लाड़ली बहना योजना के बारे में लोगों को जागरूक करें और बतलाए की कांग्रेस शासनकाल आने पर 15 सो रुपए बहनों के खाते में दिए जाएंगे रसोई गैस की कीमतों में भारी वृद्धि हुई है उसको भी कम करते हुए ₹500 में गैस प्रदान की जाएगी किसानों के कर्ज माफी पुरानी पेंशन बहाली योजना सहित अनेक योजनाओं पर बल देते हुए कहा कि कांग्रेस वायदे नहीं करती बल्कि कार्य को पूरा करती है विधानसभा क्षेत्र के कांग्रेस नेता राजकुमार शर्मा ने प्रदेश प्रभारी को कार्यकर्ताओं का परिचय एवं विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत आने वाली समस्याओं से अवगत कराया
कार्यक्रम में राजकुमार शर्मा शंकर प्रताप सिंह बुंदेला राजेश शर्मा केसु राजा मानवेंद्र सिंह मोनू राजा गुड्डू राजा अनीश खान एडवोकेट किताबुन खान राजेश सिंह पायक कुर्रा सहित बड़ी संख्या में कांग्रेस कार्यकर्ता मौजूद रहे राजकुमार शर्मा ने कार्यक्रम में पहुंचे सभी पदाधिकारी एवं कार्यकर्ताओं का आभार व्यक्त करते हुए कार्यकर्ताओं से हर कार्यक्रम में एक साथ एकजुट रहने की अपील की कार्यक्रम का सफल संचालन कॉन्ग्रेस ब्लॉक अध्यक्ष वरुण पटना द्वारा किया गया