रिपोर्ट -शौकीन खान/कौशल किशोर गुरसरांय
गुरसरांय(झांसी)। 3 जुलाई 2023 सोमवार को सभी विद्यालय मे शिक्षण कार्य प्रारंभ हो गया है वही दूसरी ओर खैर इंटर कॉलेज गुरसरांय बालिका विभाग जो कि छात्राओं का गुरसरांय मे एक मात्र अच्छा विद्यालय था। जहाँ विद्यालय परिसर में कॉलेज की प्रबंध कार्यकारिणी ने मेला लगवा दिया है। जहां मात्र धन के लिए ना बच्चों के भविष्य में शिक्षा का ध्यान नही रखा जा रहा है और ना ही बालिका विभाग गुरसरांय में प्रतिदिन इस फील्ड में बच्चे से लेकर बड़े,बूढ़े,जवान,महिला,पुरुष प्रतिदिन मॉर्निंग वॉक करने आते हैं जिसमे 3 जुलाई को छात्राएं मजबूर होकर शिक्षण कार्य के लिए नही आई क्योंकि विद्यालय परिसर में मेला लग जाने से अराजकता भरा माहौल हो गया है जिससे छात्राओं ने स्वयं यहाँ आना कम कर दिया है।
इस प्रकार यह मेला किसी बड़ी दुर्घटना को आमंत्रण दे रहा है। क्योंकि शोरगुल के साथ साथ वर्षा होने के चलते इस ग्राउंड में जहाँ पानी भर गया है।जिससे करंट से लेकर संक्रमण बीमारियों को फैलने की आशंका है। बगल में सटे हुए सरकारी अस्पताल में तेज शोरगुल होने के चलते स्वास्थ्य सेवाएं प्रभावित हो रही हैं।और यह सब कुछ कॉलेज कमेटी ने अवैध रूप से चंदा के रूप में धनराशि वसूल कर कुचक्र रचकर शासन के नियमो और छात्राओं के भविष्य आम जन मानस के लिए खुली मुसीवत मोल लेकर सरकार और जनता को तानाशाही की चुनोती दी है। बताया जा रहा है जागरूक लोगों ने इस सम्बन्ध में दूरभाष पर परगना प्रशासन से लेकर जिला प्रशासन को अवगत कराया है। अब देखना है कि प्रशासन जनहित व शासन हित में क्या कार्यवाही करता है। इस ओर आम लोगों की निगाह टिकी है।