रिपोर्ट -शौकीन खान/कौशल किशोर गुरसरांय
गुरसरांय (झांसी)। बामौर वन क्षेत्र अंतर्गत 4 जुलाई मंगलवार को पूरे प्रदेश में 35 करोड़ वृक्षारोपण अभियान के तहत गरौठा खास में वृक्षारोपण 2023, क्षेत्र 08 हे० मैं विशाल महोत्सव नगर पंचायत अध्यक्ष डॉ अरुण कुमार मिश्रा के मुख्य अतिथि में किया गया जिसमें पीपल का वृक्ष लगाकर वृक्षारोपण का शुभारंभ हुआ इस दौरान क्षेत्र के पत्रकार बंधुओं द्वारा भी वृक्षारोपण किया गया इस मौके पर वन क्षेत्राधिकारी बामौर,गरौठा स्वामी दीन चौधरी ने उपस्थित बड़ी संख्या में जन समुदाय से निवेदन किया की सभी लोग पांच-पांच पौधे लेकर वृक्षारोपण करें और उनको अपने बच्चों की तरह संरक्षण प्रदान करें इससे प्राकृतिक संरक्षण जल संरक्षण और बेहतरीन जलवायु सभी के लिए जीवनदायिनी के रूप में काम करेगा और वृक्षारोपण से बढ़कर पुनीत काम महान कार्य दूसरा नहीं है इस मौके पर ज्ञान सिंह यादव वन दरोगा,राजेंद्र कुशवाहा वन दरोगा,ध्रुवराम यादव वन दरौगा, पूरनलाल वनरक्षक,बलवीर वनरक्षक बामौर सहित बड़ी संख्या में लोग मौजूद थे।