अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण ने विभागीय कामों की समीक्षा के साथ वीआईपी ड्यूटी व्यवस्था को परखा
रिपोर्ट-शौकीन खान/कौशल किशोर गुरसरांय
गुरसरांय(झांसी)। 8 मई को अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण व नोडल अधिकारी गोपीनाथ सोनी ने थाना गुरसरांय आकर विभागीय व चुनाव व्यवस्था को लेकर समीक्षा की। वहीं वीआईपी ड्यूटी को देखते हुए सभा स्थल,पार्किंग सुचारू रूप से आवागमन आदि आदि को लेकर बारीकी से विभिन्न थानों के थाना प्रभारियों से चर्चा की और बेहतरीन व्यवस्था को लेकर सख्त लहजे में निर्देशित किया इस दौरान गुरसरांय थानाध्यक्ष इंस्पेक्टर संतोष कुमार अवस्थी, गरौठा कोतवाली प्रभारी निरीक्षक इंस्पेक्टर वेद प्रकाश पांडेय,थानाध्यक्ष एरच इंस्पेक्टर अमीराम,ककरवई थानाध्यक्ष कौशल किशोर मिश्रा सहित पुलिस अधिकारी मौजूद रहे। उधर आज पुलिस प्रशासन की पूरी तेजी के साथ चहल कदमी सीमावर्ती क्षेत्रों में देखी गई जहां पर चुनाव आचार संहिता को लेकर वाहनों की बारीकी से जांच की गई
चेकिंग दौरान 4 लाख 14 हजार रुपए बरामद
झांसी जिलाधिकारी व वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक झांसी द्वारा चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत एसएसटी दल व गुरसरांय पुलिस की टीम ने 8 मई को भसनेह बांध गुरसरांय थाना क्षेत्र चेकिंग के दौरान ईशुब पुत्र शाकिर निवासी पटेल गार्डन के पीछे कस्बा व थाना गुरसरांय के कब्जे से 1 लाख 54 हजार रूपए व हरिशचंद्र कुशवाहा पुत्र गोरे लाल निवासी भदरवारा थाना मऊरानीपुर से 2 लाख 60 हजार रुपए दोनों से कुल 4 लाख 14 हजार रुपए बरामद किए और निर्वाचन आयोग द्वारा दिशा निर्देशों के क्रम में बरामद करते संबंधित कोई भी दस्तावेज उपलब्ध नहीं कराए गए और पूछने पर कोई संतोष जनक उत्तर नहीं दिया गया इस टीम में चंदशेखर शर्मा सहायक विकास अधिकारी कृषि, एसएसटी टीम प्रभारी मय हमराही उप निरीक्षक रमाकांत सिंह व एसआईयूटी राहुल कुमार,अनीशा राजपूत,कांस्टेबल विवेक पाल कैमरा मैन सत्यप्रकाश पटेल आदि सम्मिलित रहे।