बुंदेलखंड विश्वविद्यालय में सी एस जे एम यू के छात्र छात्राओं के साथ हो रहे अन्याय, अत्याचार के विरुद्ध छात्रों ने निकाला न्याय मार्च
1 min read

बुंदेलखंड विश्वविद्यालय में सी एस जे एम यू के छात्र छात्राओं के साथ हो रहे अन्याय, अत्याचार के विरुद्ध छात्रों ने निकाला न्याय मार्च

आज मंगलवार को छत्रपति शाहूजी महाराज विश्वविद्यालय कानपुर में छात्र छात्राओं के साथ हो रही अत्याचार व अन्याय के विरुद्ध बुंदेलखंड विश्वविद्यालय के छात्रों ने निकाली न्याय मार्च , छात्रों का कहना है की सी एस जे एम विश्वविद्यालय कानपुर में दर्जनों छात्रों को फर्जी निष्कासित किया जा रहा है , उनपर विश्वविद्यालय प्रशासन द्वारा लगातार अत्याचार किया जा रहा है । सी एस जे एम यू में छात्र परेशान हैं वहां अपनी हक की आवाज अगर कोई छात्र उठाता है तो उसे निष्कासित कर दिया जाता है और छात्रों को धमकाया जाता है की अगर आंदोलन किए तो तुम्हारा भविष्य बर्बाद कर देंगे और घर में भी फोन करके छात्रों की आवाज दबाने की कोशिश किया जाता है । छत्रपति साहू जी महाराज विश्वविद्यालय के शिक्षक छात्र के साथ बालिका छात्रों के साथ दुर्व्यवहार करते है और जब वो लड़की विरोध करती है तो उल्टा आरोपियों को बचाने के लिए आरोपी शिक्षको को ही जांच समिति बना कर उसमें शामिल कर उन्हें हमेशा के लिए निष्कासित कर दिया गया। आज उसी विश्वविद्यालय प्रशासन की तानशाही के खिलाफ न्याय मार्च निकाला गया और सरकार से आशा है कि वो बच्चों को न्याय देगी। वहीं अंत में छात्र बोले की अगर सी एस जे एम विश्वविद्यालय तानाशाही बंद नही किया और फर्जी निष्कासन वापस नही किया तो प्रदेश के प्रत्येक विश्वविद्यालय,महाविद्यालय में सी एस जे एम विश्वविद्यालय प्रशासन के खिलाफ बृहद आंदोलन होगा और जरूरत पडी तो लखनऊ माननीय मुख्यमंत्री जी से न्याय की मांग लेकर मिलेंगे। इस न्याय मार्च में अभिषेक परिहार,अंकित सिंह,आशीष तिवारी,प्रणव सिंह,अंकित,नीतीश,उत्कर्ष,भानु,अखिल,नंदित,चन्द्रशेखर एवं सैकड़ों छात्र उपस्थित रहे ।