1 min read झांसी भारतीय जनता पार्टी के जिला अध्यक्ष हेमंत परिहार के नेतृत्व में संपूर्ण महानगर में हर बूथ तक निरीक्षण May 19, 2024May 19, 2024 BBNEWS0 झांसी-आज भारतीय जनता पार्टी के जिला अध्यक्ष हेमंत परिहार के नेतृत्व में संपूर्ण महानगर में हर बूथ तक निरीक्षण किया गया तथा पन्ना प्रमुखों की तैयारी का जायजा लिया गया! इस अवसर पर लोकसभा प्रभारी नागेंद्र गुप्ता लोकसभा संयोजक डॉक्टर जगदीश सिंह चौहान जिला अध्यक्ष हेमंत परिहार विधानसभा प्रभारी प्रदीप सराओगी विधानसभा प्रभारी विनोद नायक तथा जनप्रतिनिधि विधायक रवि शर्मा विधायक राजीव सिंह परीक्षा एमएलसी रामतीर्थ सिंगल एमएलसी बाबूलाल तिवारी एमएलसी रमा निरंजन जिला पंचायत अध्यक्ष पवन गौतम मुकेश मिश्रा संतोष सोनी सुबोध गुब्रेले सहित सभी वरिष्ठ जनों ने बैठक करी! इसमें झांसी नगर के सभी 10554 पन्ना प्रमुख जो की प्रत्येक घर से वोट निकालने का काम करेंगे तथा सभी 765 बूथ कार्यकर्ता अपनी टीम के साथ कार्य करेंगे भाजपा ने कमर कसकर तैयारी कर रखी है संगठन पहले से ही तैयारी में रहता है अतः संगठन के वरिष्ठ कार्यकर्ता से लेकर बूथ तक के कार्यकर्ता पूर्ण मनोयोग से घर-घर जाकर कार्य कर रहे हैं संगठन के सभी मंडल अध्यक्ष अपनी अपनी आज बैठकर कर चुके हैं प्रत्येक बसते पर 5-5 कार्यकर्ता तैयार हो चुके हैं संगठन के एक-एक कार्यकर्ताओं को प्रत्येक वोटर की जानकारी है संगठन पूर्ण रूप से चुनाव के लिए तैयार है! अतः इस अवसर पर सांसद अनुराग शर्मा ने कहा हमारे संगठन की कार्यशाला बहुत मजबूत है मैं प्रत्येक कार्यकर्ता को बहुत धन्यवाद करता हूं की इतनी भीषण गर्मी में भी पूर्ण मनोयोग से कार्य कर रहे हैं संगठन का एक-एक सिपाही बहुत मजबूती के साथ काम कर रहा है मुझे आशा ही नहीं पूर्ण विश्वास है की कार्यकर्ता पूर्ण जिम्मेदारी के साथ अपना कर्तव्य निभाएगा तथा योगी जी और मोदी जी जो भी वादे करते हैं वह सभी वादे पूर्ण करते भी है! हमने जो भी वादे किए सभी पूर्ण किया! मैं आगे भी जनता के हितों के वादे और जो भी कार्य रहेंगे झांसी ललितपुर लोकसभा के लिए पूर्ण निष्ठा और ईमानदारी के साथ करूंगा और भी केंद्र की योजनाओं को जो आगे आएंगे वह भी पूर्ण करूंगा मैं झांसी की जनता के विश्वास पर खरा उतारूंगा
1 min read झांसी आज (8 सितम्बर) से प्रारम्भ हो रहे हैं पर्वाधिराज पर्युषण दसलक्षण पर्व September 7, 2024 BBNEWS0
1 min read झांसी जिला कारागार में विशाल निःशुल्क चिकित्सा शिविर का आयोजन September 7, 2024September 7, 2024 BBNEWS0
1 min read झांसी दोनों पुत्रों की मौत से हुआ अवसाद, किसी ने नहीं दिया साथ, फिर मदद को आगे आया एक हाथ September 7, 2024September 7, 2024 BBNEWS0