मजदूर है मजबूर नहीं मजदूर दिवस पर मजदूरों के उत्थान व न्याय दिलाने का कार्यशाला में लिया संकल्प
1 min read

मजदूर है मजबूर नहीं मजदूर दिवस पर मजदूरों के उत्थान व न्याय दिलाने का कार्यशाला में लिया संकल्प

 

रिपोर्ट-शौकीन खान/कौशल किशोर गुरसरांय

गुरसरांय(झांसी)। मजदूर है मजबूर नहीं 1 मई को राष्ट्रीय मजदूर दिवस पर देर शाम एक कार्यशाला उत्तर प्रदेश मजदूर सेवा संस्थान के तत्वाधान में सुप्रीम कोर्ट दिल्ली बार काउंसलिंग के सदस्य वरिष्ठ अधिवक्ता पंडित राजेंद्र प्रसाद पस्तोर के मुख्य अतिथि व मजदूर संस्थान के संस्थापक कुंवर रामकुमार सिंह की अध्यक्षता में व वरिष्ठ साहित्यकार डॉक्टर सुकदेव ब्यास पत्रकार के संचालन में संपन्न हुआ जिसमें बतौर मुख्य अतिथि पद से बोलते हुए वरिष्ठ अधिवक्ता राजेंद्र प्रसाद पस्तोर ने कहां की मजदूरों के संरक्षण हेतु कानून में बेहतरीन व्यवस्थाएं उनके मौलिक अधिकारों को पूरी तरह संरक्षण के लिए सुनिश्चित हैं और मजदूरों के हित में मजदूरों के विकास, उत्थान हेतु सरकार द्वारा कई कल्याणकारी योजनाएं चलाई जा रही हैं जिनका लाभ जागरूकता से करके सभी मजदूरों को विकास की मुख्य धारा से जोड़ने के लिए युद्ध स्तर पर मिलजुल कर समाज के हर वर्ग को काम करना होगा क्योंकि मजदूर अपनी मजदूरी श्रम करके बेचता है ना की उसकी मजबूरी का दुरुपयोग कर कुछ लोग आज भी गलत तरीके से लाभ कमाना चाहते हैं ऐसे लोगों के विरुद्ध कठोरतम कार्यवाही होना चाहिए और मैं हर सुख दुख में मजदूरों के साथ खड़ा हूं साथ ही उनकी हर कानूनी से लेकर धरातल पर जो उन्हें परेशानी आवेगी उनकी नि:शुल्क कानूनी लड़ाई के साथ उनके आर्थिक और सम्मान के लिए हमेशा तत्पर रहेंगे। इस दौरान अध्यक्षता कर रहे संस्थान के संस्थापक कुंवर रामकुमार सिंह ने मजदूर संस्थान का गठन का उद्देश्य और संस्थान द्वारा किए गए कामों के बारे में जानकारी सांझा की जबकि संचालन कर रहे डॉक्टर सुकदेव व्यास ने मजदूर किसान के बारे में बेहतरीन काव्य प्रस्तुति देकर पूरे सदन का दिल जीत लिया वही विशिष्ट अतिथि के रूप में प्रोफेसर डॉक्टर पुष्पेंद्र सिंह चौहान ने मजदूर की दिशा दशा को बताते हुए मजदूरों के परिवार और उनके बच्चों को बेहतरीन शिक्षा आदि सुविधाएं मुहैया कराने जाने पर बल दिया। इस दौरान मुख्य अतिथि राजेंद्र प्रसाद पस्तोर ने दिन-रात कड़ी मेहनत करके बिना किसी आर्थिक लाभ के मीडिया से जुड़े क्षेत्र व जिले में हर आम व खास के साथ व दबे कुचले बेजुबान लोगों की आवाज अपनी कलम से उठाकर उनको न्याय दिलाने का काम करने वाले प्रमुख रूप से डॉक्टर सुकदेव ब्यास,कौशल किशोर,सार्थक नायक,धर्मेंद्र सोनी उर्फ बल्ले, आयुष त्रिपाठी,हरिश्चंद्र नायक, शौकीन खान,मोनू यादव के साथ-साथ समाज सेवा मैं अपनी भूमिका निभाने वाले संजय पस्तोर,सागर पस्तोर आदि को अंग वस्त्र देकर सम्मानित किया और इस मौके पर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र गुरसरांय में मरीज व तीमारदारों को मिष्ठान वितरित किया गया अंत में आभार हरिश्चंद्र नायक ने किया।