अंबेडकर की जयंती धूमधाम के साथ से मनाई गई
रिपोर्ट-शौकीन खान/कौशल किशोर गुरसरांय
गुरसरांय(झांसी)।14 अप्रैल रविवार को संबिधान निर्माता डॉक्टर भीमराव अंबेडकर की 133वी जयंती नगर में कई स्थानों पर धूमधाम से मनाई गई।गांधीनगर के रविदास मंदिर पर बाबा साहब के चित्र का पुष्प अर्पित कर महिलाओं, बच्चों पुरूषों शत-शत नमन किया इसके बाद नगर में भव्य शोभायात्रा निकाली गई।जिसमें बाबा साहब के आदर्शों की झांकियां सजाई गई।शोभायात्रा गांधी नगर,पुरानी बड़ी मस्जिद से होते हुए बड़ी माता मंदिर होते हुए बाजार का भ्रमण करते हुए कटरा बाजार के बाद रविदास मंदिर पर सम्पन हुई। शोभायात्रा का गांधीनगर,बस स्टैंड,कटरा बाजार,रेंज चौराहे,कॉलेज चौराहे पर जगह-जगह स्वागत किया गया। वहीं कार्यक्रम स्थल पर एक सभा का आयोजन किया गया जिसमें सर्वप्रथम बाबा साहब एवं बुद्ध भगवान के चित्र पर पुष्प अर्पित किए इसके बाद वक्ताओं ने बाबा साहब डॉक्टर भीमराव अंबेडकर के जीवन पर प्रकाश डाला और उनके वताएं मार्ग पर चलने का आह्वान किया। शोभायात्रा दौरान शांति सुरक्षा व्यवस्था को चौकस रखने में डिप्टी एसपी गरौठा रामवीर सिंह और थानाध्यक्ष गुरसरांय इंस्पेक्टर संतोष कुमार अवस्थी सहित महिला/पुरूष बल मौके पर मौजूद रहा। अंबेडकर जयंती के मौके पर सभी गणमान्य नागरिक मौजूद रहे।