लक्ष्मी को उपहार देकर डाॅ० संदीप ने बेटी के रूप में किया विदा
1 min read

लक्ष्मी को उपहार देकर डाॅ० संदीप ने बेटी के रूप में किया विदा

झाँसी। जनपद के करारी क्षेत्र स्थित काशीराम कॉलोनी निवासी सीता अहिरवार अपनी पुत्री की शादी में सहयोग के लिए संघर्ष सेवा समिति कार्यालय पहुंची। जहाँ समिति के संस्थापक डॉ० संदीप सरावगी द्वारा विस्तार से जानकारी ली गई महिला ने बताया कि उसके पति मजदूरी कर परिवार का भरण पोषण करते हैं एवं आर्थिक स्थिति काफी कमजोर है जिससे विवाह में कुछ कमियां सामने आ रही है महिला की बात सुनकर डॉ० संदीप ने विवाह में उपयोग आने वाले उपहार देकर सहयोग किया। डॉ० संदीप ने कहा समाज सेवा धर्म जाति से परे हैं जब कोई सहयोग के लिए आपके द्वार पर आता है तो उसका सहयोग करना आपका परम कर्तव्य है। संघर्ष सेवा समिति गरीब कन्याओं के विवाह में शुरू से ही सहयोग करती आ रहा है। इसी क्रम में आज इस बिटिया को हमने उपहार देकर आशीर्वाद दिया है और हम इसके उज्जवल भविष्य की कामना करते हैं। इस अवसर पर कमल मेहता, सुशांत गेड़ा, राजू सेन, बसंत गुप्ता, संदीप नामदेव, अनुज प्रताप सिंह, राकेश अहिरवार, आशीष विश्वकर्मा, लक्ष्मी अहिरवार आदि उपस्थित रहे।