आग लगने से छोटे दुकानदार व गरीबों की बड़ी मुश्किलें
1 min read

आग लगने से छोटे दुकानदार व गरीबों की बड़ी मुश्किलें

रिपोर्ट-शौकीन खान/कौशल किशोर गुरसरांय

गुरसरांय (झांसी)।कस्बे में बीती रात आग के तांडव ने इस कदर ढाया कि गरीबों के आशियाने ही उजड़ गए और वह फुटपाथ पर आ गए ।कस्बे के गरोठा चौराहे पर रात्रि के समय अचानक विद्युत ट्रांसफार्मर में आग लग गई। जिसके बाद देखते ही देखते विद्युत ट्रांसफार्मर की आग बगल में बनी झोपड़ियां तक पहुंच गई। इसके बाद झोपड़ियां धूं धूं कर जलने लगी। जिसमें रखा लाखों का सामान जलकर खाक हो गया।बताया गया है कि गुरसरांय थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले गरौठा चौराहे पर लगे विद्युत ट्रांसफार्मर में देर रात्रि के समय अचानक आग लग गई। इसके बाद ट्रांसफार्मर आग का गोला बन गया। वही ट्रांसफार्मर से उठी चिंगारी बगल में बनी झोपड़ी तक जा पहुंची। जिसमें पंचर की दुकान खोले सुरेंद्र सिंह की झोपड़ी पूरी तरीके से जलकर राख हो गई। वही एक महिला जो चल फिर कर मजदूरी का काम करती है उसकी झोपड़ी में रखे सामान को भी आग ने पूरी तरीके सेअपने आगोश मे लेकर जला कर राख कर दिया। आग लगने से अगल-बगल के लोगों की भी झोपड़ियां जल गई हैं। देर रात्रि आग लगने की सूचना पर विद्युत विभाग से मौके पर पहुंचे लाइनमैन रामकेश द्वारा फायर ब्रिगेड की मदद से कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया नहीं तो कोई बड़ा हादसा हो सकता थ। वहीं पीड़ितों ने शासन प्रशासन से आग से हुए नुकसान की भरपाई के लिए आर्थिक सहायता की मांग की है।