भाजपा शासन में हुआ है देश का चहुमुखी विकास-अनुराग् शर्मा
झाँसी | लोकसभा चुनाव का ऐलान हो चुका है । ऐसे में जिस प्रत्याशी को जिस भी पार्टी से टिकट मिला गया वह जीत सुनिश्चित करने के लिए जनता का समर्थन अपने पक्ष में करने की तैयारी कर रहा है
आज मऊरानीपुर विधानसभा के मंडल टोड़ी फतेहपुर के बंका पहाड़ी, भस्नेह,बड़वार,पंडवाहा,डुगारा, खलीलपुरा, बगरौनी ग्राम पंचायत में भाजपा के झाँसी – ललितुपर संसदीय क्षेत्र के अधिकृत प्रत्याशी अनुराग शर्मा ने आम जनमानस से सीधा संवाद किया अपने जनसंपर्क में सभी को सम्बोधित करते हुए उन्होंने कहा की भारतीय जनता पार्टी के 10 साल का शासन काल में प्रधानमंत्री मोदी जी के नेतृत्व में देश के विकास की गाथा स्वर्णिम अक्षरों में लिखी जायेगी। यह भारत के गौरव के पुनर्स्थापना का स्वर्णयुग है ।
उन्होने कहा आज् देश मे रहने वाले सभी 140 करोड देशवासी बिना किसी भय और परेशानी के अपने जीवन यापन कर्व रहे हैं मोदी जी के नेतृत्व में गरीब कल्याण एवं समाज में रहने वाले सभी वर्गों के उत्थान के लिए नित नये आयाम स्थापित किए जा रहे हैं आज देश प्रत्येक क्षेत्र चाहे वह यातायात सड़क परिवहन हो ,जलमार्ग हो,नवीन उद्योगों की स्थापना हो,कृषि क्षेत्र हो,स्वास्थ्य सुविधाओं को बढ़ाना हो,शिक्षा का स्तर विकसित करना हो सभी विकास कार्य युद्धस्तर पर किये जा रहे है आज सम्पूर्ण संसदीय क्षेत्र मे भी सड़को का जाल बिछ चुका है, शीघ्र ही नोएडा की तर्ज पर झांसी में बीड़ा काम तेज गति से चल रहा है जिससे जिले के लोगों को रोजगार के नये अवसर मिलेंगे ।
जनसंपर्क में रश्मि आर्य, रमा निरंजन , पवन गौतम , श्याम सुंदर सिंह ,रतनलाल अहिरवार , प्रागीलाल ,राजेंद्र राहुल , अरुण मिश्रा ,राजेश पाल ,गुड्डी रानी ,राजेंद्र कुशवाहा , टीकाराम पटेल , दीपमाला कुशवाहा , रमेश श्रीवास, प्रदीप पटेल , राजू पालीवाल ,बद्री ,अवधेश निरंजन ,रामकृष्ण ,ओम बिहारी भार्गव ,हाकिम सिंह चौहान , नेहिल , नितुल व्यास ,विक्रम राजा ,मनीष कोरी ,नीरज शर्मा ,रामकिशोर आर्य ,अमन गोस्वामी , आयुष,राहुल पस्तोर, आशीष उपाध्याय, सहित वरिष्ठ पार्टी पदाधिकारी, बूथ अध्यक्ष गण ,ग्राम प्रधान ,देवतुल्य कार्यकर्ता एवं स्थानीय जन उपस्थित रहे|