23 वर्षीय युवक ने फंदा लगाकर अपने जीवन लीला की खत्म
रिपोर्ट-शौकीन खान/कौशल किशोर गुरसरांय
गुरसरांय(झाँसी)।अज्ञात कारणों के चलते 22 मार्च शुक्रवार को 23 वर्षीय युवक ने फंदा लगाकर अपनी जीवन लीला खत्म कर ली। यह खबर जब उसके परिवारजनों से लेकर आसपास रहने वाले लोगों को मालूम हुई तो इसकी सूचना थाना गुरसरांय को दी गई। जिस पर गुरसरांय पुलिस ने मौके पर जाकर शव को पंचनामा भर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है विस्तृत जानकारी के मुताबिक गुरसरांय थाना अंतर्गत मण्डी गेट नंबर 2 के सामने मडो़री में 23 वर्षीय युवक अजय कुमार यादव पुत्र अरविंद कुमार यादव निवासी ग्राम करगुवां खुर्द थाना एरच मण्डी गेट नंबर 2 के सामने धर्म सिंह राजावत के मकान में किराये पर रहता था। और बताया गया है कि वह सौर ऊर्जा प्लांट में अड़जरा ग्राम के आसपास सुपरवाइजर पद पर काम करता था और 22 मार्च को जिस किराये के मकान में रहता था। उसमें लगे पंखे पर युवक ने गले में फँदा लगाकर अपनी जीवन लीला खत्म कर ली। जिसकी जानकारी गुरसरांय पुलिस को होने पर शव को पंचनामा भर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है आत्महत्या का कारण समाचार लिखे जाने समय तक स्पष्ट नहीं हो पाया था और गुरसरांय पुलिस इस संबंध में हर एंगल पर काम कर रही है।