6,000 कि0ग्रा0अवैध भांग सहित वाहन व चालक पुलिस की ग्रिफ्त में
झांसी-आज दिनाँक 19.03.2024 को थाना रक्सा पुलिस व आबकारी विभाग की संयुक्त टीम द्वारा अवैध मादक पदार्थों के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में मुखबिर की सूचना पर जौहरिया बोर्डर पर बैरियर लगाकर एक कैंटर UP78HT4336 को रोका गया जिसकी तलाशी मे वाहन में लदे 150 पैकेट मौजूद मिले जिसमे प्रत्येक पैकेट में 40 कि0ग्रा0 (कुल 6,000 कि0ग्रा0) अवैध भांग बरामद हुयी। उक्त वाहन के चालक से लदी भांग के सम्बन्ध मे प्रपत्र तलब किये गये तो चालक ने परिवहन पास आईडी 13 व इम्पोर्ट परमिट व ट्रान्सपोटेशन बिल्टी दिखाया परिवहन पास आईडी 13 में आबकारी निरीक्षक क्षेत्र तृतीय निघासन लखीमपुर खैरी की मुहर व हस्ताक्षर बने हुये पाये गये।जिसके दौरान इसका सत्यापन आबकारी निरीक्षक निघासन लखीमपुर खैरी से कराया गया तो उनके द्वारा बताया गया कि परिवहन पास आईडी 13 में अंकित अजय कुमार अवस्थी के नाम क्षेत्र तृतीय निघासन लखीमपुर खैरी में वर्ष 2023- 2024 में कोई भी थोक वाहन संचय केन्द्र संचालित नहीं है और ना ही उनके द्वारा कोई परिवहन पास आईडी 13 क्रमांक 009328 जारी किया गया है। उस पर किये गये हस्ताक्षर एवं मोहर कूटरचित एवं फर्जी है। मौके पर माल मय वाहन को मय चालक अभियुक्त अंकित यादव पुत्र सुरेश कुमार नि० ग्राम नारीखेत थाना रनिया कानपुर नगर को गिरफ्तार किया गया। पूँछताछ में अभियुक्त चालक उपरोक्त ने बताया कि उपरोक्त माल लोड़ करने हेतु वाहन का मालिक बताया था। उपरोक्त प्रकरण के सम्बन्ध में थाना स्थानीय पर मु0अ0सं0 63/2024 धारा 60/72 आबकारी अधिनियम व 420/467/468/471 भादवि पंजीकृत कर चालक मय माल को कब्जे पुलिस लेकर वैधानिक कार्यवाही की जा रही है।