राजकीय संग्रहालय में हेलीकॉप्टर राइडिंग का शुभारंभ हुआ
1 min read

राजकीय संग्रहालय में हेलीकॉप्टर राइडिंग का शुभारंभ हुआ

झांसी। राजकीय संग्रहालय में अंतराष्ट्रीय स्तर की विभिन्न डिजिटल एवं थ्री डी तकनीकि के ऐतिहासिक जर्नल, रानी लक्ष्मीबाई के इतिहास से जुड़ी थ्री डी वीडियो एवं हेलीकॉप्टर राइडिंग आदि का मेयर बिहारीलाल आर्य ,झांसी सदर विधायक रवि शर्मा, जिला पंचायत अध्यक्ष पवन गौतम एवं बुन्देलखण्ड पर्यटन विकास एवं पुरातत्व सरंक्षण समिति के अध्यक्ष डॉ प्रदीप कुमार तिवारी ने अवलोकन किया।
राजकीय संग्रहालय के उप निदेशक डॉ मनोज कुमार गौतम ने उपस्थित अतिथियों को अति आधुनिक दीर्घा के विषय में विस्तार से जानकारी देते हुए कहा कि डिजिटल एवं थ्री डी तकनीकि से निर्मित यह दीर्घा देश की अति आधुनिक दीर्घा में से एक है। उन्होंने कहा कि हेलीकॉप्टर राइडिंग राजकीय संग्रहालय का नया आकर्षण होगा तथा यहां आकर लोग बुन्देलखण्ड की विरासत के विषय में विस्तार से जान सकेंगे।
अतिथियों ने डिजिटल हेलीकॉप्टर में बैठकर झांसी एवं आसपास के ऐतिहासिक एवं धार्मिक स्थलों का भ्रमण किया।
डॉ प्रदीप कुमार तिवारी ने कहा कि राजकीय संग्रहालय के नवीनीकरण से देशी विदेशी पर्यटक आकर्षित होंगे जिससे जिससे पर्यटन उद्योग में वृद्धि होगी।
राजकीय संग्रहालय के उपनिदेशक डॉ मनोज कुमार गौतम सभी का आभार व्यक्त किया।