बेमौसम बर्षा,ओलावृष्टि से हुई फसलों की बर्बादी की किसानों को जल्द राहत के लिए विधायक गरौठा प्रयासरत
1 min read

बेमौसम बर्षा,ओलावृष्टि से हुई फसलों की बर्बादी की किसानों को जल्द राहत के लिए विधायक गरौठा प्रयासरत

रिपोर्ट-शौकीन खान/कौशल किशोर गुरसरांय

गुरसरांय (झांसी)। किसानों की समस्याओं को लेकर गरौठा विधायक जवाहरलाल राजपूत आज पूरे दिन क्षेत्र में बेमौसम बरसात तथा ओला बृष्टि से बर्बाद हुई फसलों को लेकर गुरसरांय, गरौठा समेत पूरे विधानसभा क्षेत्र में घूमते नजर आए और किसानों की समस्याओं से रूबरू हुए इसके बाद 3 मार्च को देर शाम पत्रकारों से चर्चा करते हुए उन्होंने बताया की लगातार मूसलाधार तेज बारिश और ओला बृष्टि से किसानों की फसलें बुरी तरह प्रभावित हुई है इसमें मसूर,मटर, चना पूरी तरह चौपट हुआ है तो दूसरी ओर गेहूं की फसलें भी गिर जाने से भारी बर्बादी हुई है इसको लेकर वह बहुत जल्द जिले से लेकर प्रदेश के आला अधिकारियों से मिलकर मौके पर भेज कर वास्तविक रिपोर्ट शासन के समक्ष प्रस्तुत करेंगे विधायक जवाहरलाल राजपूत ने कहा कि उन्होंने उप जिला अधिकारी से लेकर राजस्व विभाग के अधिकारियों को इस संबंध में जल्द कार्यवाही तथा ए टू जेड रिपोर्ट तैयार करके भेजने को कहा है विधायक राजपूत ने क्षेत्र के किसानों को भरोसा दिलाया प्रदेश और केंद्र की सरकार उनके सुख दुख में हर समय साथ खड़ी है और मैं स्वयं प्रदेश के मुख्यमंत्री जी से मिलकर क्षेत्र के किसानों के हित में उनकी फसलों की बर्बादी की भरपाई के लिए जल्द से जल्द उन्हें आपदा प्रबंधन से लेकर राहत व बीमा क्लेम दिलवाने के लिए प्रयासरत हैं।वहीं पत्रकारों द्वारा गुरसरांय के मुख्य तालाब के सौंदर्यीकरण को लेकर जब उनसे चर्चा की गई तो उन्होंने बताया कि इस संबंध में मैंने प्रदेश शासन को ज्ञापन दिया था और उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा 2 करोड़ रूपया तालाब के सौंदर्यीकरण के लिए आवंटित कर दिया गया है जिसका काम धरातल पर जल्द शुरू हो जाएगा और पर्यटन विभाग के माध्यम से इसको भव्य रूप दिया जाएगा साथ ही गुरसरांय किले को संरक्षण और सुंदरता के लिए अगर जल्द से जल्द किला शासन के राजस्व विभाग में स्वामित्व के लिए दर्ज होता है तो उस पर भी बड़े स्तर पर काम कराया जावेगा ताकि गुरसरांय के किले का सौंदर्यीकरण और किले से लगा हुआ ऐतिहासिक तालाब एक पर्यटन के क्षेत्र में भव्यता लेकर अपनी पुरानी विरासत के साथ एक नया लुक मिल सके ताकि गुरसरांय के साथ-साथ बाहर से आने वाले लोगों को गुरसरांय किला व तालाब अपनी सुंदरता की नई अनुभूति लोगों को दे सके। आज पत्रकार वार्ता गुरसरांय में भारतीय जनता पार्टी विधायक कार्यालय मैं हुई जिसमें विधायक प्रतिनिधि ललित पटेल,कार्यालय प्रभारी जितेंद्र कुशवाहा,पिंटू पालीवाल,अमन गोस्वामी,रामजी सोनी,राजकुमार अस्ता,प्रतीक जैन,केशवेंद्र सिंह सहित बड़ी संख्या में पार्टी कार्यकर्ता व प्रमुख लोग मौजूद रहे।

जवाहरलाल राजपूत क्षेत्र में ऐतिहासिक काम करते दिखे

सहकारी क्रय विक्रय समिति लिमिटेड गुरसरांय की बाउंड्री वॉल लगभग 40 सालों से नहीं बनी थी जिससे उस पर लोगों ने अतिक्रमण करना चालू कर दिया था और अतिक्रमण कर रखा है जिसकों लेकर गरौठा विधायक जवाहरलाल राजपूत ने अपनी निधि से बाउंड्री वॉल निर्माण करा दिया है और काम चल रहा है जल्द गंदगी से लेकर अतिक्रमण हटाने की दिशा में तेजी से काम चल रहा है तो दूसरी ओर गुरसरांय तालाब के सौंदर्यीकरण के लिए दो करोड़ रूपया आवंटित हो चुके हैं और पर्यटन विभाग द्वारा सभी औपचारिकताएं पूर्ण कर ली गई हैं जल्द धरातल पर काम होगा दूसरी और विधायक ने बताया कि जल्द लोक निर्माण विभाग के मंत्री जी को गुरसरांय आकर जल्द से जल्द कई सड़कों का शिलान्यास भी किया जावेगा यहां बताते चलें कि कई दशकों की समस्याओं के निस्तारण की दिशा में विधायक गरौठा जवाहरलाल राजपूत ने ऐतिहासिक से काम किए हैं साथ ही उनका व्यवहार आमजन से लेकर हर व्यक्ति के प्रति बहुत बेहतरीन है जिससे आमजन उनसे मिलकर अपनी बात समस्या सहजता से उनके पास रखता है।