1 min read
समथर क्षेत्र में कई जगहों पर तेज़ बारिश के साथ हुईं ओलावृष्टि
रिपोर्ट संजीव व्यास समथर
झांसी- समथर क्षेत्र के कई जगहों पर तेज़ बारिश के साथ साथ ओले गिरे जिससे किसानों की फसल बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई। समथर ग्राम वरनाय वांगरी चिरगांव खुर्द साकिन आदि ग्रामीणों में,ओले गिरे। बादलों की गड़गड़ाहट तेज हवाएं एवं झमझमाती बारिश किसानों को मायूस कर रही। कई किसान भाइयों की मटरें खेतों में उखरी डली हुईं हैं।जो बारिश और ओलावृष्टि से बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई हैं। क्षेत्र के किसान भाई अपनी फसलों को देखकर काफी उदास है