01 अन्तर्राज्यीय गांजा तस्कर गिरफ्तार, जिसके कब्जे से 13.370 कि0 ग्रा0 अवैध गांजा बरामद
झाँसी-थाना जीआरपी झाँसी/आरपीएफ टीमों द्वारा 01 अन्तर्राज्यीय गांजा तस्कर गिरफ्तार, जिसके कब्जे से 13.370 कि0 ग्रा0 अवैध गांजा बरामद (अनुमानित कीमत करीब 01 लाख 33 हजार 300 रुपये) अपर पुलिस महानिदेशक रेलवे लखनऊ, जयनरायन सिंह के आदेशानुसार, पुलिस उपमहानिरीक्षक रेलवे महोदया, लखनऊ, राकेश पुष्कर के मार्गदर्शन, पुलिस अधीक्षक रेलवे, झाँसी विपुल कुमार श्रीवास्तव व वरिष्ठ मंण्डल सुरक्षा आयुक्त विवेकानन्द नरायण आरपीएफ झांँसी के निर्देशन में ट्रेनो में नशीले पदार्थो की तस्करी के विरुद्ध प्रचलित अभियान के क्रम में पुलिस उपाधीक्षक रेलवे, झांँसी नईम खाँन मंसूरी के पर्यवेक्षण में प्रभारी निरीक्षक पंकज पाण्डेय थाना जीआरपी झाँसी के नेतृत्व में गठित जीआऱपी/आरपीएफ एवं क्राईम ब्रांच टीमों द्वारा संयुक्त कार्यवाही करते हुये दिनांक 01.03.2024 को रेलवे स्टेशन झाँसी से 01 अन्तर्राज्यीय गांजा तस्कर राकेश कुमार को गिरफ्तार किया गया ।