1 min read
कायस्थ समाज समिति के अध्यक्ष पद कायस्थ समाज ने शांतिपूर्ण ढंग से मतदान
रिपोर्ट संजीव व्यास समथर
झांसी – कस्बा समथर में आज चित्र गुप्त मंदिर में कायस्थ समाज समिति के अध्यक्ष पद का नये नवीनी करण से मतदान हुआ जिसमें कायस्थ समाज से दो प्रत्याशी चुने गए। जिसमें कायस्थ समाज ने शांतिपूर्ण ढंग से मतदान किया। जिसमें से राजेश श्रीवास्तव को 66 मत प्राप्त हुए और व्रजेश कुमार श्रीवास्तव को 46 मत प्राप्त हुए। पूर्ण मतदान होने पर राजेश श्रीवास्तव ने ब्रजेश श्रीवास्तव से 20 मतों से विजई हांसिल की। सभी समाज के लोगों ने विजय होने विजय प्रत्याशी को बधाई दी।