निपुण विघालय सम्मान समारोह
1 min read

निपुण विघालय सम्मान समारोह

रिपोर्ट कहकशां जलाल ब्यूरो चीफ महोबा

निपुण विद्यालय सम्मान समारोह में निपुण विद्यालय के 213 विद्यालयों के शिक्षकों को आज दिनांक 29/02/2024 को कलेक्ट्रेट सभागार में जिलाधिकारी मृदुल चौधरी एवं मुख्य विकास अधिकारी चित्रसेन सिंह द्वारा सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी अजय कुमार मिश्र, खंड शिक्षा अधिकारी कबरई अवनीश यादव, समस्त एस. आर. जी.ए. आर.पी. जिला समन्वयक गुणवत्ता एवं 213 निपुण विद्यालयों के शिक्षक उपस्थित रहे। इस दौरान जिलाधिकारी द्वारा निपुण विद्यालय का प्रशस्ति पत्र प्रदान किया गया । इस दौरान उन शिक्षकों को सम्मानित किया गया जिन विद्यालयों के बच्चे बुनियादी भाषा एवं गणित के लक्ष्यों को प्राप्त कर रहे हैं तथा जिन्हें डायट चरखारी द्वारा निपुण लक्ष्य अप के माध्यम से आकलन करने पर निपुण पाया गया है। बेसिक शिक्षा विभाग द्वारा कक्षा 1 से 3 तक के बच्चों को शासन द्वारा लक्ष्य निर्धारित किए गए थे जिनमें बच्चों के निपुण लक्ष्य एप एवं शिक्षकों के सराहनीय प्रयास से बच्चे निपुण घोषित हुए, जिसमें ए.आर.पी. द्वारा गोद लिए विद्यालय एवं संकुल शिक्षक का विद्यालय, ए. आर.जी. का विद्यालय निपुण घोषित किया गया।