जिला विद्यालय निरीक्षक की देखरेख में इन्टर बायो एवं गणित की परीक्षा हुई सम्पन्न
1 min read

जिला विद्यालय निरीक्षक की देखरेख में इन्टर बायो एवं गणित की परीक्षा हुई सम्पन्न

रिपोर्ट-शौकीन खान/कौशल किशोर गुरसरांय

गुरसरांय (झांसी)। उत्तर प्रदेश बोर्ड परीक्षा को बुधवार के दिन इण्टर मीडिएट के गणित एवं जीव विज्ञान की परीक्षा कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के साथ सम्पन हुई। जिला विद्यालय निरीक्षक झाँसी राजेश सिंह एवं सहयोगी टीम के मिलन गुप्ता ने खैर इन्टर कॉलेज में स्ट्रोंग रूम का निरीक्षण कर व्यवस्था देखी तथा सीसीटी कैमरों की व्यवस्था पर संतोष व्यक्त किया। खैर इन्टर कॉलेज के केंद्र व्यवस्थापक धनप्रकाश तिवारी ने बताया कि प्रातःकाल हाई स्कूल की विज्ञान की परीक्षा में 720 ने परीक्षा दी और 32 ने परीक्षा छोड़ी। वहीं द्वितीय पाली में इन्टर के गणित में 110 ने परीक्षा दी,3 ने परीक्षा छोड़ी। इन्टर जीव विज्ञान में 277 ने परीक्षा दी 7 अनुपस्थित रहे। इस मौके पर केन्द्रव्यवस्थापक धनप्रकाश तिवारी,बाह्य केन्द्रव्यवस्थापक नंद किशोर शर्मा,स्ट्रेटिक मजिस्ट्रेट अधिशाषी अधिकारी अरविन्द कुमार, परीक्षा विभाग के प्रभारी जगमोहन समेले, जितेंद्र सिंह पटेल विनोद कुमार,सचल दल के बशीर खान,अर्चना मोदी,संकलन प्रभारी कुलदीप कोदबलकर,कौशलेश मिश्रा,कुलदीप वर्मा,प्रवीण सिरोही ,उत्तर पुस्तिका पैकिंग में कन्हैया, रवि सेन एवं अंकितने कार्य किया। दूसरे केंद्र महावीर बाल संस्कार केंद्र इन्टर कॉलेज के केंद्र में सुबह की मीटिंग में हाई स्कूल विज्ञान एवं सायं इन्टर जीव विज्ञान एवं गणित की परीक्षा शांतिपूर्ण सम्पन्न हुई।