भारतीय जनता पार्टी एलईडी वैन डिजिटल तथा सुझाव पेटी के माध्यम से किये जाएंगे सुझाव इकट्ठे
1 min read

भारतीय जनता पार्टी एलईडी वैन डिजिटल तथा सुझाव पेटी के माध्यम से किये जाएंगे सुझाव इकट्ठे

भारतीय जनता पार्टी “विकसित भारत संकल्प पत्र सुझाव अभियान” के अंतर्गत आम जनता से अपने घोषणा पत्र के लिए सुझाव लेंगे।

भारतीय जनता पार्टी ने तय किया है कि हर लोकसभा में एलईडी वैन डिजिटल तथा सुझाव पेटी के माध्यम से आम जनता से अपने चुनावी घोषणा पत्र के लिए सुझाव इकट्ठे किये जायेंगे।

एलईडी वैन प्रत्येक लोकसभा में प्रमुख स्थानों पर जाएगी और वहां पर जनता से पत्र के माध्यम से सुझाव भरवा कर जमा किए जाएंगे।

भाजपा के मुख्यालय में पदाधिकारियों, विभिन्न अभियान प्रमुखों के साथ बैठक में समीक्षा की जाएगी भाजपा ही एक ऐसी पार्टी है जो घोषणा पत्र को संकल्प पत्र बोलती है और हमेशा हमने जो वायदे किये हैं जनता से, उनको पूरा किया है चाहे वो राम मंदिर निर्माण हो या आर्टिकल 370 को हटाना, ट्रिपल तलाक का मुद्दा हो या विकास कार्य।

लोकसभा में एलईडी वैन के अलावा भाजपा सभी जिलों एवं विधानसभाओं में संवाद कार्यक्रम करेगी तथा कोहॉर्ट (COHORT) ग्रुप के माध्यम से विभिन्न व्यावसायिक, वाणिज्यिक एवं अपने-अपने क्षेत्र में प्रमुख लोगों से घोषणा पत्र के लिए सुझाव एकत्रित करेगी।

अपने सभी प्रकोष्ठों के माध्यम से भी विधानसभा और जिला स्तर पर कार्यक्रम और गोष्ठियां होगी भाजपा घर- घर जनसंपर्क कर रही है। इसमें भी नमो ऐप के माध्यम से सुझाव लिए जाएंगे। पार्टी ने इसके लिए डिजिटल माध्यम का भी प्रयोग करना सुनिश्चित किया है।

कोई भी व्यक्ति 9090902024 नंबर पर कॉल करके अपने सुझाव रिकॉर्ड करके भी सीधे पार्टी को भेज सकता है। विभिन्न प्रमुख स्थानों जैसे बाजार, बस्ती, साप्ताहिक बाजार, मंडी, भाजपा जिला कार्यालय, लोकसभा कार्यालय, कचहरी, कॉलेज आदि जैसे भीड़ भाड़ वाले स्थानों पर सुझाव पेटिकाएँ लगाई जाएंगी।

मार्च प्रथम सप्ताह से कानपुर बुंदेलखंड क्षेत्र में इस अभियान शुभारंभ होगा। 6 मार्च को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी लाइव संवाद करेंगे। नारी शक्ति वंदन अभियान के इस लाइव संवाद को पार्टी के लोग चयनित स्थानों पर जनता के साथ लाइव देखेंगे सुनेंगे

बूथ चलो- बूथ जीतो, गांव चलो अभियान, दीवार लेखन अभियान,

नमो एप, युवा चौपाल, नारी शक्ति वंदन, प्रकोष्ठों के क्षेत्रीय सम्मेलन होगे