महाशिवरात्रि को लेकर नगर तैयारियां शुरू, विधायक प्रतिनिधि ने बांटे निमंत्रण कार्ड
रिर्पोटर करतार सिंह यादव खुरई/सागर। मप्र
महाशिवरात्रि को लेकर नगर तैयारियां शुरू हो गई है। शिवशक्ति शाही समिती नगरवासियो के साथ धूमधाम से शिव बारात निकालेगे। इसी को लेकर शहर में तैयारियां शुरू हो गई है। घराती बारातियों को निमंत्रण दे रहे हैं।आयोजन को लेकर समिती की ओर से घर घर, बाजार आदि में निमत्रण बंटना शुरु हो गए है। सोमवार को विधायक प्रतिनिधि लखन भैया ने भी शिव भक्तो के साथ महाशिवरात्रि पर निकलने वाली भगवान शिव की महा बारात का निमंत्रण देने निकले हैं। शिव शाही शादी समिती के सदस्यों ने बताया कि 8 मार्च को महाशिवरात्री की तैयारी जोर शोर से चल रही है। समिती द्वारा बैठको पर बैठके की जा रही है। इस वर्ष भी भगवान शिव की बारात बड़े ही धूमधाम से निकाली जाएगी। इस महापर्व की तैयारी करीब दो माह से चल रही है। यह बारात प्रदेश में अलग ही निकलती हैं जिसमें दूर दूर से हजारों लोग आते है और बारात में शामिल होते हैं। यह खुरई का एक बहुत बड़ा त्यौहार है।