कड़ाके की ठंड से जनजीवन बुरी तरह प्रभावित प्रशासन पूरी तरह बेखबर
रिपोर्ट-शौकीन खान/कौशल किशोर गुरसरांय
गुरसरांय(झाँसी)। ठंड का कहर पूरी जवानी पर अपना असर दिखा रहा है। तो दूसरी ओर शासन और प्रशासन का आदेश पूरे क्षेत्र में बेअसर और हवा हवाई कागजी साबित होने के चलते आमजन से लेकर बेजुबान जानवर ठंड के कहर से छटपटा रहे हैं। 19 दिसंबर तक गुरसरांय समेत ग्रामीण क्षेत्रों में कही भी किसी भी संस्था से लेकर राजस्व एवं आपदा प्रबंधन प्रशासन द्वारा न तो अलाव लगाए गए है न ही रैन बसेरा चालू किये गए है। और बेसहारा असहायों को कंबल वितरण से लेकर किसी भी प्रकार के राहत कार्यक्रम न चलाये जाने से सरकार की कार्यशैली शासन से लेकर प्रशासन की मॉनिटरिंग जवाबदेही पर सवाल पर सवाल खड़े हो रहे हैं।और लग रहा है,यूपी में राहत आपदा प्रबंधन व्यवस्था पूरी तरह खत्म हो गयी हो।हर आम और खास लोगों ने इस संबंध में जल्द कार्यवाही की पहल की है।