राज्य सरकार वरिष्ठ पत्रकारों को उत्तर प्रदेश में अन्य प्रांतो जैसी पेंशन सुविधा तुरंत मुहैया कराए:अभिनन्दन जैन
1 min read

राज्य सरकार वरिष्ठ पत्रकारों को उत्तर प्रदेश में अन्य प्रांतो जैसी पेंशन सुविधा तुरंत मुहैया कराए:अभिनन्दन जैन

रिपोर्ट-शौकीन खान/कौशल किशोर गुरसरांय

गुरसरांय(झाँसी)।वरिष्ठ पत्रकारों को मध्यप्रदेश उत्तरांचल हरियाणा एवं अन्य प्रांतो में पेंशन मिल रही है जबकि डेढ़ वर्ष होने को है राज्य सरकार द्वारा सूचना एवं जनसंपर्क विभाग द्वारा उत्तर प्रदेश के मान्यता प्राप्त व वरिष्ठ पत्रकारों को जो 60 वर्ष से ऊपर उम्र के हैं उनको पेंशन देने के लिए उत्तर प्रदेश के प्रत्येक जिला सूचना कार्यालय द्वारा आवेदन पत्र मांगे गए थे जिनकी सभी औपचारिकताएं वरिष्ठ पत्रकारों द्वारा सूचना विभाग कार्यालय के माध्यम से आवेदन कर लखनऊ मुख्यालय फार्म पहुंच गए थे लेकिन डेढ़ वर्ष बाद भी न तो पेंशन स्वीकृत की गई न दी गई। उल्टा राज्य सरकार द्वारा ऐसे आवेदन पत्र सभी के सभी वापस कर दिए गए जबकि पत्रकार शासन और आम जनता के बीच लोकतंत्र में बहुत बड़ी मजबूत कड़ी होकर निष्ठा से काम करता है और जब वह उम्र के अंतिम पड़ाव पर आता है तो उसके लिए आर्थिक संसाधन की बहुत ही कमी हो जाती है लेकिन एक देश में एक समान व्यवस्था जैसी स्थिति उत्तर प्रदेश में न होने से पत्रकारों ने इस संबंध में जल्द से जल्द पत्रकारों को तुरंत पेंशन उपलब्ध कराने की मांग की है इस संबंध में जिला ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन झांसी के जिलाध्यक्ष अभिनंदन जैन ने कहा कि उत्तर प्रदेश ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन प्रदेश के मुख्यमंत्री व सूचना जनसंपर्क विभाग के अधिकारियों से इस संबंध में शीघ्र मांग करता है। और इस संबंध में फरवरी में बड़े स्तर पर बैठक होगी बैठक में पत्रकारों की पेंशन समस्या प्रमुखता के साथ-साथ उनकी सुरक्षा पत्रकारों को समाचार संकलन में आ रही परेशानियों आदि आदि सुविधाओं को लेकर व्यापक चर्चा की जावेगी और पत्रकार संगठन इस संबंध में पूरी तत्परता से अपनी बात रखेगा। जिला अध्यक्ष अभिनंदन जैन 19 दिसंबर को एक कार्यक्रम में गुरसरांय आए पत्रकारों के बीच उक्त संबंध में जानकारी देते हुए अपनी बात साझा की।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *