साइबर अपराधियों का गढ़ बनता जा रहा कटेरा क्षेत्र अब तक दर्जनों युवकों पर दर्ज हो चुके मुक़दमे
1 min read

साइबर अपराधियों का गढ़ बनता जा रहा कटेरा क्षेत्र अब तक दर्जनों युवकों पर दर्ज हो चुके मुक़दमे

रिपोर्ट-महादेव भास्कर कटेरा झाँसी

कटेरा- आज के आधुनिक युग की चकाचौंध में हर कोई पैसे बाला बनना चाहता है जिस के लिए लोग तरह तरह के जतन करते हैं कुछ लोग वैध तरीके से पैसा कमाते हैं तो कुछ लोग अवैध तरीके से कार्य करके रातों रात शार्ट कट रास्ता अपनाकर धनवान बनना चाहते हैं इसी की चाहत में अपराध का रास्ता चुन लेते हैं ऐसे मामले पहले बड़े बड़े शहरों में सुनने को मिलते थे लेकिन अब यह गैरकानूनी कार्य(ऑनलाइन ठगी का धंधा )ग्रामीण क्षेत्रों पैर पसार चुका है बता दें की विगत दो तीन साल से कटेरा थाना क्षेत्र में साइबर अपराध करने का धंधा पनपने लगा और अब इतना बढ़ गया की हर सप्ताह देश के कई प्रांतों की पुलिस यहाँ वांछितों की तलाश में आ धमकती है जिससे कटेरा पुलिस भी परेशान है सूत्र बताते हैं की थाना कटेरा क्षेत्र के कटेरा देहात के काँडोर खिरक, मौरयाना, खौरयाना, यारा में रहने बाले सैकड़ों युवक ऑनलाइन ठगी का कार्य कर रहे हैं और रातों रात लखपति बन गये हैं ग्रामीण सूत्र बताते हैं की कुछ दिनों पहले तक जिनके पास साइकिल खरीदने को पैसा नहीं हुआ करता था आज उनके पास चार पहिया गाड़ी हैं उनके शौक किसी रईस से कम नहीं हैं कच्चे मकान की जगह मार्बल लगे बंगलों ने ले ली है अब वह किसी करोड़पति से कम नहीं हैं दो चार लड़कों से शुरु हुआ यह ऑनलाइन ठगी का यह धंधा देखते देखते सैकड़ों युवकों ने अपना लिया जिसका परिणाम यह है की हर दो चार दिन में कहीं न कहीं की पुलिस वांछितों की तलाश में रेड डालने आ जाती है और अपराधियों को पकड़ भी ले जाती है अभी पिछली कुछ तारीखों को याद करें तो तीन महीने पहले छत्तीसगढ़ पुलिस ऑनलाइन ठगी के मामले में कटेरा देहात के खौरयाना खिरक से एक यादव लड़के को उठा ले गयी थी जो महीनों बाद ज़मानत पर छूटा है अभी इसी सप्ताह 11 दिसम्बर को जिला पन्ना मध्य प्रदेश के शाह नगर थाना अंतर्गत किसी विक्रम राठौर नामक व्यक्ति से सोलह लाख की ऑनलाइन ठगी के मामले में कांडोर के एक युवक रमाशंकर यादव (काल्पनिक नाम)व 8 अज्ञात पर मुक़दमा दर्ज हुआ को साइबर सेल व पन्ना पुलिस पकड़ कर ले गयी और न्यायालय में पेश किया पुलिस बताती है की उसने अपनी टीम में बीस तीस लड़कों का होना बताया तो पुनः साइबर सेल और पन्ना पुलिस व स्थानीय कटेरा थाना पुलिस ने 13/12/2023 को कांडोर, मौरयाना, खौरयाना में फिर दबिश दी और चार युवकों को गिरफ्तार कर अपने साथ ले गयी वहीं पुलिस की रेड से अपराधियों में खलबली मची हुई है कुछ दोषी तो कुछ निर्दोष भी घरों से फरार हैं खबर सूत्रों पर आधारित

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *