ऑपरेशन कन्विक्शन/दृष्टि अभियान को सफल बनाने हेतु की गयी समीक्षा बैठक,दिए आवश्यक दिशा निर्देश
1 min read

ऑपरेशन कन्विक्शन/दृष्टि अभियान को सफल बनाने हेतु की गयी समीक्षा बैठक,दिए आवश्यक दिशा निर्देश

रिपोर्ट-कहकशां जलाल ब्यूरो चीफ महोबा

महोबा । अपर पुलिस अधीक्षक महोबा द्वारा पुलिस लाइन अवस्थित सभागार, महोबा में पुलिस महानिदेशक उ0प्र0 महोदय द्वारा निर्गत निर्देशों के क्रम मे जनपदीय पुलिस के समस्त क्षेत्राधिकारियों, थाना प्रभारियों, अभियोजन अधिकारी न्यायालय व कोर्ट मुहर्रिर/पैरोकारों सहित सम्बन्धित शाखा प्रभारियों के साथ गोष्ठी आयोजित कर अभियान को सफल बनाने हेतु समीक्षा की गयी ।
अपर पुलिस अधीक्षक महोबा ने निर्देशित किया कि उ0प्र0 शासन की अपराधियों पर जीरों टॉलरेन्स की नीति के अन्तर्गत महिला सम्बन्धी अपराध एवं पाक्सो एक्ट से सम्बन्धित अपराधों को चिन्हित करते हुये प्रचलित मुकदमों में प्रभावी पैरवी कर सजा कराने और न्यायिक कार्यों को समयबद्ध एवं विधि अनुसार सम्पन्न कराने सम्बन्धित आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गये ।
इस दौरान क्षेत्राधिकारी नगर श्री रामप्रवेश राय, क्षेत्राधिकारी कुलपहाड़ सुश्री हर्षिता गंगवार सहित जनपद के समस्त थानों के थाना प्रभारी मौजूद रहे ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *