गुरसरांय सरकारी अस्पताल का सीएमओ झांसी ने निरीक्षण किया
रिपोर्ट-शौकीन खान/कौशल किशोर गुरसरांय
गुरसरांय (झांसी)। 16 दिसंबर शनिवार को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र गुरसरांय मैं औचक निरीक्षण डॉक्टर सुधाकर पाण्डेय सीएमओ झांसी के द्वारा किया गया। निरीक्षण के दौरान 320 ओ०पी०डी० तथा तीन मरीज एक्सरे करते हुए तथा दो इमरजेंसी में तथा चार महिलाएं डिलीवरी वार्ड में एवं दो सिजेरियन के केश भर्ती पाए गए तथा एन०बी०एस०यू० एस्टेब्लिशमेंट कराकर जल्द शुरू करने एवं और साफ-सफाई करने हेतु अधीक्षक सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र गुरसरांय को निर्देशित किया। इस दौरान सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के प्रभारी चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर अंशुमान तिवारी,डॉक्टर विमल कुमार,डॉक्टर देशराज राजपूत, डॉक्टर देवेंद्र बरैया,डॉक्टर मनोज गुप्ता, डॉक्टर सिद्धार्थ रावत,सतेंद्र तिवारी,शशिकांत नायक ,बृजेश पाठक, संदीप रावत,वीरेंद्र यादव, विष्णुआर,अरविंद यादव, अनुराधा गोस्वामी,शशि कला ,साधना कुशवाहा आदि स्टाफ उपस्थित रहा।