लोगों की आस्था के साथ हो रहा खिलवाड़, किया जा रहा अवैध निर्माण
1 min read

लोगों की आस्था के साथ हो रहा खिलवाड़, किया जा रहा अवैध निर्माण

झाँसी। जनपद के आवास विकास क्षेत्र के सूर्य पुरम में श्री पंचदेव भगवान मंदिर के प्रांगण पर कुछ दबंगों द्वारा अवैध रूप से निर्माण कार्य किया जा रहा है जिसको लेकर आज जनपद के कई संगठनों ने अपर जिलाधिकारी प्रशासन को प्रार्थना पत्र सौंपा म संगठनों में मुख्य रूप से श्री पंचदेव भगवान मंदिर समिति के पदाधिकारी संघर्ष सेवा समिति एवं हिंदू जागरण मंच सम्मिलित रहे। जानकारी देते हुए मंदिर परिवार सदस्यों ने बताया श्री पंचदेव भगवान मंदिर स्थित है जनपद सहित आसपास के क्षेत्र में इस महादेव मंदिर की काफी मान्यता है साथ ही सनातन धर्म के अनुयायियों की आस्था का केंद्र बना हुआ है। यह क्षेत्र रकवा नंबर 1072 में दर्ज है जो कि सरकारी जमीन है। मंदिर के पूर्व दिशा की ओर मंदिर का पिछला गेट लगा हुआ है जिसके सामने मंदिर में आए हुए लोग भजन कीर्तन कर देव उपासना करते हैं लेकिन कुछ समय पूर्व से सी.बी. साहू उर्फ चंद्रभान के द्वारा उक्त जमीन पर अवैध रूप से निर्माण कार्य किया जा रहा है। इससे मंदिर की पूर्व दिशा में स्थित गेट बंद हो गया है लोगों को आने-जाने में असुविधा उत्पन्न हो रही है जिससे क्षेत्रीय जनता में रोष व्याप्त है। इस दबंग सी.बी. साहू के स्वर्गवासी ससुर श्री मुन्ना साहू के नाम 300 वर्ग फुट का एक प्लॉट दर्ज है जिसका सहारा लेकर वह एक बड़े भू-भाग पर कब्जा करना चाहता है। प्रशासनिक अधिकारियों को भी इस संबंध में जानकारी दी गई लेकिन दबंगों के प्रभाव के चलते निर्माण कार्य लगातार जारी है। वहीं संघर्ष सेवा समिति के संस्थापक डाॅ० संदीप सरावगी ने कहा श्री पंचदेव भगवान मंदिर पूरे क्षेत्र में लोगों की आस्था का केंद्र है यह बड़ी विडम्बना है कि हमारे सहधर्मी ही इस प्रकार के कृत्य कर रहे हैं, प्रशासन को इन दबंगों के खिलाफ कठोर से कठोर कार्यवाही करनी चाहिए जिससे अन्य लोग मठ मंदिरों की जमीन पर कब्जा करने का प्रयास भी ना करें। मैं झांसी की समस्त जनता से आव्हान करता हूं कि सभी लोग इस दबंग सी.बी. साहू के घर जाकर इसे एक गुलाब का फूल भेंट करें शायद इस दबंग को अपनी गलती का एहसास हो जाये। प्रकरण से संबंधित जानकारी प्राप्त करने के पश्चात अपर जिलाधिकारी ने आवश्यक कार्यवाही का आश्वासन भी दिया। इस अवसर पर हिंदू जागरण मंच जिलाध्यक्ष जयदीप खरे, मंदिर पुजारी राजकुमार तिवारी एवं रघुवीर चतुर्वेदी, जीतू शिवहरे, प्रियाशरन चड्डा, दिव्यांश चड्डा, मामा सचान, संदीप नामदेव, सुशांत गेड़ा, अनुज प्रताप, बसंत गुप्ता आदि उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *