मैन टू मैन कांटेक्ट के तहत स्थानीय रेलवे स्टेशन पर बैठक का हुआ आयोजन
1 min read

मैन टू मैन कांटेक्ट के तहत स्थानीय रेलवे स्टेशन पर बैठक का हुआ आयोजन

ललितपुर। प्लेटीनम जुबली वर्ष मे मैन टू मैन कांटेक्ट के तहत शनिबार को स्थानीय रेलवे स्टेशन पर प्रबंधक डी के चतुर्वेदी की अध्यक्षता में बैठक का आयोजन किया गया। इस बैठक में केंद्रीय उप महासचिव ए एन तिवारी मुख्य अतिथि एवं टीआई पियूष प्रसाद विशिष्ट अतिथि रहे। जिसमें मंडल के लगभग 20 एसएम साथी भी सम्मिलित हुए।
आयोजित बैठक में Aisma की अब तक उपलब्धियों, वर्तमान ऐजेंडा के बारे में जानकारी दी गई। सेफ्टी से कार्य करने जैसे -क्रैंक हेंडिल,गाड़ी आने के बाद पीछे का पोइंट बदलना,रि कनैक्शन पर क्रसपौडेंस टेस्ट ईत्यादि ,साथियों की समस्याओं पर चर्चा की गई और संगठन को मजबूती प्रदान करनें के लिये शत प्रतिशत मेम्बरशिप करने के लिए प्रयास करने की अपील की गई।अंत में स्टेशन प्रबंधक डी के चतुर्वेदी ने सभी का आभार व्यक्त करते हुए सभा का समापन किया गया। इस बैठक में मंडल सचिव दिनेश त्यागी, संरक्षक देवेंद्र चतुर्वेदी, जोनल कोषाध्यक्ष राजेन्द्र अनुरागी,BAS एस के शर्मा, BSF जी के मिश्रा के साथ इंद्रेश कुमार, संदीप कुमार, विशाल कुमार, दुर्गेश मीना, अर्जुन झा, राघवेंद्र सिंह, काशीराम अहिरवार, सतेंद्र पांडेय तथा अन्य साथीगण उपस्थित रहे।मंडल कोषाध्यक्ष लक्ष्मन रिछारिया ने मीटिंग का संचालन किया।

One thought on “मैन टू मैन कांटेक्ट के तहत स्थानीय रेलवे स्टेशन पर बैठक का हुआ आयोजन

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *