अपराध/अपराधियों पर प्रभावी नियंत्रण हेतु जनपदीय पुलिस टीम द्वारा चलाया गया सघन वाहन चेकिंग अभियान
रिपोर्ट-कहकशां जलाल ब्यूरो चीफ महोबा
महोबा । उ.प्र. शासन एवं उत्तर प्रदेश पुलिस द्वारा यातायात जन जागरुकता के तहत मनाये जा रहे यातायात माह नवम्बर के दृष्टिगत श्रीमती अपर्णा गुप्ता, पुलिस अधीक्षक जनपद महोबा के निर्देशन में जनपद में कानून व्यवस्था अक्षुण बनाये रखने तथा अपराध एवं अपराधियों पर प्रभावी नियंत्रण हेतु सघन वाहन चेकिंग अभियान चलाया गया, इस सघन चेकिंग का उद्देश्य आगामी त्यौहारों के दृष्टिगत जनपद में कोई घटना न हो तथा इसके माध्यम से स्थानीय लोगो में यह विश्वास दिलाना था कि जनपदीय पुलिस उनके साथ उनके सहयोग में तत्पर है।
सघन चेकिंग के दौरान 2W/4W तथा अन्य ऐसे सभी वाहन जो संदिग्ध प्रतीत हो रहे हों रहे थे उन सभी वाहनों की चेकिंग बैरियर लगा नाकाबन्दी करते हुए की गयी। इस दौरान प्रमुख रुप से बिना नंबर प्लेट, टेंपर्ड नंबर प्लेट या गलत नंबर प्लेट, काली फिल्म लगे हुए वाहनों की सघन चेकिंग सम्बन्धित क्षेत्राधिकारी के निकट पर्यवेक्षण में समस्त थाना प्रभारियों/चौकी प्रभारियों द्वारा अपने-अपने क्षेत्रों में की गयी ।
इसके लिये पुलिस अधीक्षक द्वारा प्रत्येक चौकी इंचार्ज/थाना प्रभारी को सख्त निर्देश दिये गये थे कि किसी भी संभावित अपराध या किसी अन्य मामले से जुड़ा होने की स्थिति में वाहन चालकों की गिरफ्तारी की कार्यवाही भी सुनिश्चित की जाए ।
इसी क्रम में जनपदीय पुलिस बल द्वारा यातायात माह नवम्बर के दृष्टिगत सभी वाहन चालकों यातायात नियमों की जानकारी देते हुए, यातायात सम्बन्धी नियमों के पालन करने के प्रति जागरूक कर नियमों को पालन करने की अपील की गयी साथ ही वाहन चलाते समय हेलमेट पहनने व सीट बेल्ट लगाने की हिदायत भी दी गयी, यह भी बताया गया कि यातायात नियमों के पालन से ही वाहन दुर्घटनाओं में कमी लायी जा सकती है इसलिए सदैव यातायात नियमों का अनुपालन करे एवं करायें।