गुरसरांय किड्स एकेडमी में धूमधाम से मनाया गया स्वतंत्रता दिवस
रिपोर्ट-शौकीन खान/कौशल किशोर गुरसरांय
गुरसरांय (झांसी)।नगर के गुरसरांय किड्स एकेडमी स्कूल में स्वतंत्रता दिवस कार्यक्रम धूमधाम से मनाया गया।सर्वप्रथम अथितियो द्वारा मां सरस्वती का पूजन बंधन एवं दीप प्रज्ज्वलित कर कार्यक्रम की शुरुआत की गई।इसके पश्चात अतिथियों का स्वागत तिलक एवं बैच अलंकृत कर किया गया।स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर विद्यालय में ध्वजारोहण प्रबंधक राजकुमार गुप्ता ने किया। इस अवसर पर कार्यक्रम के दौरान बच्चों ने बहुत ही मनमोहक एवं रंगारंग सांस्कृतिक एवं देशभक्ति कार्यक्रम प्रस्तुत किए।सबसे पहले सरस्वती वंदना फिर स्वागत गीत,तेरी मिट्टी में मिल जावा, जलवा तेरा जलवा जलवा,आर्मी गीत,झाँसी की रानी ड्रामा,रंगीलो मारो ढोलना सहित कई देशभक्ति गीत के ऊपर मानव श्रृंखला बनाकर बहुत अच्छी प्रस्तुति दी। इस श्रृंखला को देखकर ऐसा प्रतीत हो रहा था जैसे भारत देश के नए वीर जवान अभी से तैयार हो रहे हैं। विद्यालय के बच्चों ने देशभक्ति गीत एवं भाषण को सुनाकर सभी का मन मोह लिया। विद्यालय के छोटे-छोटे बच्चों ने देशभक्ति गीत के ऊपर अपनी प्रस्तुति देकर सभी को अपनी ओर आकर्षित कर लिया।अनेकों कार्यक्रमों की प्रस्तुति हुई जिसमें दर्शकों का दिल जीत लिया l कार्यक्रम के अंत में विद्यालय के प्रबंधक राजकुमार गुप्ता ने बच्चों की प्रशंसा करते हुए देश के प्रति अपने कर्तव्य को निभाने की प्रतिज्ञा दिलवाई। एवं सभी का धन्यवाद देते हुए बच्चों के उज्जवल भविष्य की कामना की। इस अवसर पर देवकीनंदन गुप्ता,योगेश व्यास,अनिरुद्ध पटेल,अजय मिश्रा, अनूप रावत,शिवम सोनी,सार्थक जैन,अथर्ब,आदर्श,राखी गुप्ता,निधि नामदेव,रूबी,समीक्षा व्यास,लक्ष्मी,सोनम सक्सेना,नेहा पटेल,नेहा गुप्ता,प्राची अग्रवाल,करिश्मा साहू,नीतू यादव,निराली,सोनम पटेल,स्वाति गुप्ता,पूजा,पिंकी,ममता सहित समस्त स्टाफ मौजूद रहा।कार्यक्रम का कुशल एवं सफल संचालन सत्यम सोनी ने किया। अंत में विद्यालय के प्रबंधक राजकुमार गुप्ता ने सभी का आभार व्यक्त किया।
Wow, wonderful blog structure! How lengthy have you been blogging for?
you make blogging glance easy. The whole glance of your web site is fantastic, as
well as the content material! You can see similar here
sklep online