श्रावण मास एवं आगामी त्यौहारों के दृष्टिगत एसएसपी झाँसी द्वारा एसपी सिटी, क्षेत्राधिकारी/थाना प्रभारी गण के साथ की गयी पैदल गश्त
झाँसी|श्रावण मास एवं आगामी त्यौहारों के दृष्टिगत झाँसी पुलिस द्वारा क्षेत्राधिकारी/थाना प्रभारी गण के नेतृत्व में समस्त थाना क्षेत्रांतर्गत विभिन्न सार्वजनिक एवं भीड़-भाड़ वाले स्थानों पर सायंकालीन पैदल गश्त की जा रही है। इस दौरान दुकानदारों, व्यापारी बंधुओं तथा आम नागरिकों से वार्ता की जा रही है एवं उन्हें सुरक्षा का भरोसा दिलाया जा रहा है।
इसी क्रम में आज दिनाँक 25.07.2023 को वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक झाँसी द्वारा पुलिस अधीक्षक नगर, क्षेत्राधिकारी नगर,क्षेत्राधिकारी सदर, थाना प्रभारी कोतवाली, सदर बाजार, प्रेमनगर, नवाबाद तथा महिला थाना सहित पुलिस के अन्य अधिकारी/कर्मचारी गण के साथ थाना नवाबाद एवं थाना प्रेमनगर क्षेत्रांतर्गत सर्राफा बाजारों सहित अन्य प्रमुख स्थानों पर पैदल गश्त की गयी तथा क्षेत्र के आम नागरिकों से वार्ता की गयी तथा उनसे वर्तमान स्थिति के बारे में जानकारी की गयी।आगामी मोहर्रम के लिए निर्धारित मार्गों का सुरक्षा के दृष्टिगत निरीक्षण किया गया तथा संबंधित को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए।