रिपोर्ट-शौकीन खान/कौशल किशोर गुरसरांय
गुरसरांय(झांसी)। खाद्य एवं औषधि विभाग और मिलावटी खाद्यान्न कारोबारियों की मिलीभगत से आम जनता को मिठाई से लेकर किराना और मिलावटी खाद्यान्न तेल मिलावटी देशी घी आदि आदि मिलावटी खाद्यान्न ऊंची दरों पर मिलावटी खाद्यान्न विक्रेता गुरसरांय,गरौठा, टहरौली,एरच समूचे क्षेत्र में खुल्लम खुल्ला बेच रहे हैं जिसके चलते आम जनता की सेहत पर बुरा प्रभाव किडनी,लीवर जैसी अंगों पर मिलावटी केमिकल्स खाद्यान्न सामग्री में मिले होने से खराब हो रहे हैं और दिन-प्रतिदिन तरह-तरह की बीमारियां आम आदमी को झेलना पड़ रही है जिससे एक तरफ ऊंची दरों से उपभोक्तायों की जेब से डाका डाला जा रहा है तो दूसरी ओर अवैध खाद्यान्न उपयोग करने से बीमारी से लेकर लोगों को अपनी जान की कीमत तक गवानी पड़ती है और यह सब गौरख धंधा जहां बाजारों में खुल्लम खुल्ला गुरसरांय आदि क्षेत्रों में चल रहा है वही बड़े-बड़े स्पेलरों से मिलावटी खाद्यान्न तेल और दर्जनों जगह देशी घी मिलावटी बेचा जा रहा है यहां तक कि जो आम लोगों को रोजमर्रा में आटा उपयोग के लिए खरीदना पड़ता है वह भी केमिकल्स से मिलावटी थोक व किराना व्यापारियों द्वारा बेचा जा रहा है और इसकी जानकारी क्षेत्र में तैनात फ्रूड इंस्पेक्टर से लेकर जिले के खाद्य एवं औषधि विभाग को होते हुए भी कार्यवाही न करना कहीं न कहीं उक्त अवैध खाद्यान्न कारोबारियों से मिलीभगत का संदेश आमजन में जा रहा है तब तो शासन की मंशा अनुरूप सैंपल से लेकर परीक्षण और विधिक कार्यवाही उक्त कारोबारियों पर नहीं की जा रही है चर्चा तो यहां तक है कि जब कभी झांसी या ऊपर से कोई टीम जांच के लिए गुरसरांय,गरौठा आदि क्षेत्र में आती है उसके पहले ही फ्रूड इंस्पेक्टर द्वारा अवैध कारोबारियों को फोन से सूचना देकर सावधान रहने को कह दिया जाता है कस्बा व क्षेत्र के जागरूक लोगों ने जिला प्रशासन से लेकर उत्तर प्रदेश शासन से इस संबंध में जल्द बड़ी कार्यवाही करने की पहल की है।