झाँसी। झाँसी के ज्ञानस्थली महाविद्यालय बचावती में उत्तर प्रदेश शासन द्वारा चलाए जा रहे सड़क सुरक्षा पखवाड़े के अंतर्गत यातायात नियम संबधी व्याख्यान का आयोजन प्राचार्य डॉ राजीव कुमार श्रीवास्तव की अध्यक्षता में संपन्न हुआ। छात्र छात्राओं को संबोधित करते हुए कहा कि वर्तमान समय में आम जनजीवन बहुत अस्त-व्यस्त है जिसका प्रभाव सड़कों पर दिखाई दे रहा है जिससे आवागमन यातायात नियमों के विपरीत हो रहा है इसीलिए ज्यादा दुर्घटनाएं हो रही है इसीलिए हमें सुरक्षित रहने के लिए यातायात नियमों का पालन करना चाहिए और अपने जीवन को सुरक्षित रखना चाहिए। कार्यक्रम मे संदीप वर्मा, वत्स कृष्ण बाजपेई हरिकिशोर यादव सचेंद्र कुमार एवं अंजली यादव सहित छात्र छात्राएं उपस्थित रहे।
सड़क सुरक्षा पखवाड़े के अंतर्गत यातायात नियम संबधी व्याख्यान का आयोजन
