Posted inझांसी

मणिपुर में मानवता को शर्मसार करने की घटना के विरोध में समाजवादी पार्टी ने राष्ट्रपति को सम्बोधित ज्ञापन

झाँसी। समाजवादी पार्टी पूर्व प्रदेश सचिव दीपाली रायकवार के नेतृत्व में मणिपुर में मानवता को शर्मसार करने की घटना के विरोध में जिलाधिकारी के माध्यम से महामहिम को सम्बोधित छः सूत्रीय ज्ञापन सौंपा ।
ज्ञापन के माध्यम से मांग करते हुए कहा कि महिलाओं के साथ इस तरह का बर्ताव करने वाला कोई इतना अमानवीय और से नृशंस कैसे हो सकता है, इस घटना से मणिपुर हिंसा के आग में जल रहा है। जातीय व धार्मिक हिंसा को रोकने और तुरन्त सारे जरूरी उपाय किये जाये। मणिपुर में 3 मई को भड़की हिंसा में अभी तक 160 से अधिक लोगों की मृत्यु हो चुकी है। मणिपुर के कई हिंसा ग्रस्त इलाकों में महिलायें घरों की पहरीदारी कर रही है। मणिपुर सरकार कानून व्यवस्था में फेल मुख्यमंत्री एन वीरेन सिंह को इस्तीफा दे देना चाहिए राष्ट्रपति से समाजवादी पार्टी पार्टी की महिला सभा ऐसी गम्भीर स्थिति को देखते हुये राष्ट्रपति शासन की मांग करती है एवं मनिपुर में शांति बहाल करने की अपील करती है व पीड़ित महिलाओं को न्याय मिलना चाहिए। इस दौरान श्रीमती मीरा रायकवार, श्रीमती शोभा कुशवाहा, रिकी रायकवार, संजय पाल, मोहर सिंह राठौर, नासिर सलमानी, मो शकील मंसूरी, रहीमन, अयान अली हाशमी, सैय्यद अली, अवधेश यादव, फरजाना खान, स्टेला मसीह , धन्ती, नीतू रायकवार, आरिफ खान सहित अनेक कार्यकर्ता मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Social media & sharing icons powered by UltimatelySocial