झासी । समाजवादी पार्टी पूर्व प्रदेश सचिव दीपाली रायकवार के नेतृत्व में भारतीय समाज के सामने अपने प्रतिरोध की मिशाल कायम करके इतिहास बनाने वाली पूर्व सांसद स्वर्गीय फूलन देवी को कचहरी चौराहे स्थित गांधी उद्धान मे पुष्प अर्पित करते हुए श्रद्धांजलि दी।
पूर्व सांसद फूलन देवी की पुन्य तिथि पर श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए पूर्व प्रदेश सचिव दीपाली रायकवार ने कहा कि एक स्त्री के भीतर भी साहस और शौर्य होता है फूलन देवी की कहानी समाज के पिछड़े, वंचित और दलित समाज के संघर्ष का इतिहास है। वह कश्यप, मल्लाह, बिंद, निषाद, बाथम, मांझी समाज की अस्मिता और सामाजिक न्याय की प्रतीक बन गई थी। समाजवादी पार्टी ने फूलन देवी जी को सांसद बनाकर कश्यप-निषाद समाज को उनका हक और सम्मान दिलाने की दिशा में बड़ा कदम उठाया था। इस दौरान श्रीमती मीरा रायकवार, श्रीमती शोभा कुशवाहा, रिकी रायकवार, संजय पाल, मोहर सिंह राठौर, नासिर सलमानी, मो शकील मंसूरी, रहीमन, अयान अली हाशमी, सैय्यद अली, अवधेश यादव, फरजाना खान, स्टेला मसीह , धन्ती, नीतू रायकवार, आरिफ खान सहित अनेक कार्यकर्ता मौजूद रहे।