चित्रकूट –जिलाधिकारी अभिषेक आनन्द की अध्यक्षता में जिला स्तरीय सड़क सुरक्षा समिति की बैठक कलेक्ट्रेट सभागार में संपन्न हुई।
जिलाधिकारी ने अधिशासी अभियंता लोक निर्माण विभाग प्रांतीय खंड श्री सत्येंद्र नाथ से कहा कि प्रमुख चौराहों मार्गों पर सिग्नल व्यवस्था जेब्रा क्रॉसिंग फुटपाथ आदि जो परिवहन विभाग तथा यातायात विभाग द्वारा जगह चिन्हित की गई है वहां पर तत्काल कार्यों को करा दिया जाए तथा जिन मुख्य सड़कों पर पुलिया या पुल संकरें हैं वहां पर भी साइन बोर्ड लगाएं, जिलाधिकारी ने सहायक संभागीय परिवहन अधिकारी प्रवर्तन एवं यात्री कर अधिकारी परिवहन, यातायात विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए कि बिना हेलमेट सीट बेल्ट मोबाइल फोन का प्रयोग रॉन्ग साइड ड्राइविंग ओवर स्पीडिंग ओवर लोडिंग रेट्रो रिफ्लेक्टिव टेप के विरुद्ध प्रभावी कार्रवाई की जाए, कहा कि जो शासन के निर्देश पर सड़क सुरक्षा पखवाड़ा का आयोजन चल रहा है उसमें सभी संबंधित अधिकारियों से समन्वय स्थापित करते हुए अभियान चलाकर जन जागरूकता के कार्यक्रम कराए जाएं, उन्होंने जिला विद्यालय निरीक्षक तथा जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी से कहा कि प्रार्थना के समय सभी विद्यालयों के प्रधानाचार्य को निर्देश दे कि बच्चों को सड़क सुरक्षा के बारे में अवश्य जानकारी दें तथा निबंध लेखन पोस्टर प्रतियोगिता आदि के माध्यम से भी प्रचार प्रसार कराएं, उन्होंने सहायक संभागीय परिवहन अधिकारी तथा यातायात के अधिकारियों से कहा कि जो भारी वाहन नो एंट्री के बाद अगर शहर पर प्रवेश करते हैं तो उनका चालान कराएं तथा जो सड़कों के अगल-बगल शहर में भारी वाहन खड़े होते हैं उनके खिलाफ भी कार्यवाही कराई जाए क्योंकि खड़े वाहनों पर तमाम घटनाएं होती हैं इसको रोकने के लिए प्रभावी कार्यवाही होना चाहिए, अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व से कहा कि सभी खंड विकास अधिकारियों एवं अधिशासी अधिकारियों को एक पत्र भेजा जाए कि जो अन्ना पशु सड़कों पर घूम रहे हैं उनको तत्काल शासकीय गौशालाओं पर संरक्षित कराया जाए किसी भी दशा में अन्ना पशु सड़कों पर नहीं घूमना चाहिए, उन्होंने जिला पूर्ति अधिकारी से कहा कि पेट्रोल पंप पर हेलमेट सीट बेल्ट के लिए बैनर पोस्टर के माध्यम से जन जागरूकता कार्यक्रम का अनुपालन सुनिश्चित कराएं, उन्होंने कहा कि चालकों परिचालकों के लिए नेत्र शिविर का भी आयोजन कराया जाए इसमें सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों पर भी कार्यक्रम आयोजित करा कर स्वास्थ्य परीक्षण कराएं। जिलाधिकारी ने सभी संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए की सड़क सुरक्षा जन जागरूकता के अंतर्गत जो शासन द्वारा निर्देश दिए गए हैं उसका शत प्रतिशत अनुपालन सुनिश्चित कराएं।
बैठक के दौरान अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व कुमार बहादुर सिंह, उप जिलाधिकारी राजापुर प्रमोद कुमार झा, मानिकपुर राम जन्म यादव, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी लव प्रकाश यादव, जिला पूर्ति अधिकारी संजय मिश्रा, जिला खनिज अधिकारी सुधाकर सिंह, सहायक संभागीय परिवहन अधिकारी विवेक कुमार शुक्ला सहित संबंधित अधिकारी मौजूद रहे।