संवाददाता – नीलेश एनकेडी मोठ
मोंठ। तहसील क्षेत्र के सेना मौजे में कुछ दबंगों ने एक गरीब व्यक्ति की जमीन पर 2 बर्षों से कब्जा जमा रखा है। जब पीड़ित अपनी जमीन जोतने गया तो हथियारबंद दबंगों ने उसे जान-माल की धमकी देकर भगा दिया। ग्राम पनारी निवासी शिवकुमार पुत्र शंकर ने उप जिलाधिकारी से शिकायत करते हुए बताया कि उसकी भूमि क्रमांक 571 ग्राम सेना मौजा में स्थित है। जिस पर ग्राम सेना निवासी करीब आधा दर्जन दबंगों ने विगत 2 बर्षों से जबरन कब्जा जमा रखा है। प्रार्थी ने बताया कि उक्त लोगों पर भूमाफिया एवं गैंगस्टर जैसे मामले दर्ज हैं। कहा कि जब वह ट्रैक्टर लेकर अपने खेत जोतने गया तो उक्त कब्जा धारियों ने उसे तमंचे के बल पर धमकाया और खेत से भगा दिया। प्रार्थी ने एसडीएम से उसकी जमीन कब्जा मुक्त कराने की मांग की है। अब देखना होगा पीड़ित को न्याय मिलता है या दर-दर भटकता रहेगा।