मिल रहे जन समर्थन से स्पष्ट है अब गठबंधन की सरकार होगी- दीपनारायण यादव
1 min read

मिल रहे जन समर्थन से स्पष्ट है अब गठबंधन की सरकार होगी- दीपनारायण यादव

रिपोर्ट-शौकीन खान/कौशल किशोर गुरसरांय
गुरसरांय (झांसी)। इंडिया गठबंधन के प्रत्याशी के समर्थन में समाजवादी पार्टी,कांग्रेस,आप के नेताओं ने गरौठा जालौन भोगनीपुर क्षेत्र के प्रत्याशी नारायण दास अहिरवार के समर्थन में आज 18 मई को गुरसरांय नगर के मुख्य बाजार से लेकर प्रत्येक वार्डों में काफी उत्साह के साथ जनसंपर्क किया और इनके समर्थन में भारी जन सैलाब देखा गया वहीं अनौपचारिक पत्रकार वार्ता में गरौठा क्षेत्र के पूर्व विधायक सपा के प्रांतीय नेता दीपनारायण सिंह यादव ने कहा मिल रहे जन समर्थन को देखते हुए स्पष्ट संदेश मिल रहा है कि इस बार इंडिया गठबंधन की सरकार बनने जा रही है। जनसंपर्क के दौरान उनके साथ प्रमुख रूप से राहुल सक्सेना,जनक सिंह गौर,इकराम खान,रमाशंकर मोदी,यादवेंद्र सिंह,सूरज माते,रमेश मौर्य,चन्द्र प्रकाश चौरसिया,वीरेंद्र यादव,अशोक सेन,अभय त्रिपाठी,अश्वनी पस्तोर,रामभरोंसे पेंटर,राकेश सोनी,लखन गुप्ता,द्रगपाल सिंह उर्फ पप्पू नगरा,देवेन्द्र दिब्बन यादव,मोनू यादव,सलमान खान, मोती पाल,अरविंद कुशवाहा, राज खान,दीपक यादव,अरुण वर्मा सहित कांग्रेस,आप,सपा के बड़ी संख्या में युवा कार्यकर्ता मौजूद थे।