महोबा । -श्री संजीव मित्तल आईएएस माननीय अध्यक्ष राजस्व परिषद उत्तर प्रदेश नें मंडलायुक्त चित्रकूट धाम श्री राजेंद्र प्रताप सिंह की उपस्थिति में कलेक्ट्रेट महोबा एवं तहसील सदर का निरीक्षण किया तथा कलेक्ट्रेट सभागार में राजस्व कार्यो एवं रियल टाइम खतौनी की समीक्षा बैठक की।
निरीक्षण के दौरान अध्यक्ष महोदय नें कार्यालयों में साफ़-सफाई रखने, फाइलों के रख-रखाओ तथा वायरों को समुचित ढंग से व्यवस्थित करने के निर्देश दिये।उन्होंने कहा की कार्यालय के पटलों को केबिन के रूप में बनवाया जाये, जिससे किसी भी जनसामान्य को जिस पटल में कार्य हो वहां पहुँचने में आसानी हो।
समीक्षा बैठक में अध्यक्ष महोदय नें कहा कि जो भी राजस्व वाद 05 वर्षों से पेंडिंग पड़े है उनका तत्काल निस्तारण कराया जाये।तहसील महोबा में 135 केस 03 वर्षों से पेंडिंग है, इन केसों पर जल्द सुनवाई की जाये तथा इनका निस्तारण किया जाये।उन्होंनें राजस्व विभाग के सभी अधिकारिओं से तहसीलों में हो रहे कार्यों की समीक्षा की तथा आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि अंश निर्धारण तथा विवादित केसों का शीघ्र निस्तारण किया जाये।उन्होंने महोबा के पर्यटक स्थलों कि प्रशंसा करते हुए कहा कि आने वाले समय में दूर-दूर से लोग यहाँ पर्यटन स्थलों का लुत्फ़ उठाने आएंगे।
इस अवसर पर जिलाधिकारी श्री मनोज कुमार, अपर जिलाधिकारी वित्त/राजस्व श्री रामप्रकाश, अपर जिलाधिकारी न्यायिक श्री शिशिर कुमार, अपर जिलाधिकारी नमामि गंगे जुबेर बेग सहित सभी उपजिलाधिकारी एवं राजस्व विभाग के अधिकारी/कर्मचारीगण उपस्थित रहे।